The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने अपनी ही फिल्म का उड़ाया मजाक, बोले-उस आदमी को ढूंढ रहा हूं जिसने ‘फिरंगी’ देखी है…"
The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ के आने वाले एपिसोड में साउथ स्टार बेलमकोंडा श्रीनिवास अपनी फिल्म छत्रपति को प्रमोट करते नजर आएंगे. इस दौरान होस्ट कपिल अपनी ही फि्ल्म का मजाक उड़ाते दिखेंगे.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने अपनी ही फिल्म का उड़ाया मजाक, बोले-उस आदमी को ढूंढ रहा हूं जिसने ‘फिरंगी’ देखी है… The Kapil Sharma Show Kapil Sharma Made fun of his film firangi in coming episode Nushrratt Bharucha Bellamkonda Srinivas Bhagyashree The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने अपनी ही फिल्म का उड़ाया मजाक, बोले-उस आदमी को ढूंढ रहा हूं जिसने ‘फिरंगी’ देखी है…](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/da04ce646515cc0595a00cdcf8b7a9b81684384155873209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस शो में तमाम सेलेब्स गेस्ट के तौर पर पहुचतें हैं और अपनी फिल्मों और अपकमिंग प्रोजेक्टस को प्रमोट करते हैं. शो के दौरान होस्ट कपिल शर्मा भी अपनी शानदार कॉमेडी से हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं. वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकिंग एपिसोड में बेलमकोंडा श्रीनिवास, नुसरत भरुचा और भाग्यश्री हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म छत्रपति के प्रमोशन के लिए पहुंचेगे. इस एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात ये है कि प्रोमो में कपिल शर्मा अपनी ही एक फिल्म का मजाक उड़ाते नजर आते हैं.
कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ का उड़ाया मजाक
सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में कपिल शर्मा श्रीनिवास से उनकी फेवरेट हिंदी फिल्मों के बारे में पूछते हैं. इस पर तेलुगु स्टार कहते हैं कि उन्हें ‘दिल चाहता है’ और ‘रंग दे बसंती पसंद’ हैं. ये सुनकर कपिल तपाक से कहते हैं, “सब अच्छी अच्छी देखते हैं, फिरंगी नहीं देखी कभी आपने?” इसके बाद कपिल कहते हैं, 'मैं तो उस आदमी को ढूंढ रहा हूं जिसने ये फिल्म देखी है.” ये सुनकर सभी ठहाके लगाने लगते हैं.
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein, khud aa rahe hain the Sheikh from Dubai.. jamaane mehfil with team #Chatrapathi, in Mumbai. 🙌💥 pic.twitter.com/CwSFg1uNVm
— sonytv (@SonyTV) May 17, 2023
कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ हो गई थी फ्लॉप
बता दें कि साल 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘फिरंगी’ में कपिल शर्मा ने लीड रोल प्ले किया था. कॉमेडियन ने फिल्म का अपने शो पर जमकर प्रमोशन भी किया था. हालांकि ‘फिरंगी’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी और फ्लॉप साबित हुई थी.
‘द कपिल शर्मा शो’ को बेहद पसंद करती है ऑडियंस
बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ हर हफ्ते सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शनिवार और रविवार रात को टेलिकास्ट होता है. इस शो में हर बार नए सेलेब्रिटीज आते हैं. कुछ गेस्ट जहां अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचते तो कुछ स्पेशल अवसरों को सेलिब्रेट करने के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें:-KKK 13: अंजुम फकीह ने शीजान खान के लिए लिखी स्पेशल कविता, फोटोज में दिखी दोनों की खास बॉन्डिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)