The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को फर्स्ट सैलेरी में मिले थे 500 रुपए, एक्टर ने बताया पहली कमाई से की थी क्या-क्या खरीदारी
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने जब पहली बार काम किया था तो उन्हें फर्स्ट सैलेरी के तौर पर कितने पैसे मिले. फिर उन पैसों से उन्होंने खास शॉपिंग की थी..
Kapil Sharma Reveals About His First Salary: द कपिल शर्मा शो में मदर्स डे स्पेशल सेलिब्रेट किया गया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस रवीना टंडन, गुनीत मोंगा और सुधा मूर्ति भी कपिल के शो पर नजर आईं. इस दौरान कपिल ने इन जानी मानी हस्तियों से उनकी पहली सैलेरी को लेकर सवाल किया.ऐसे में रवीना से लेकर सुधा मूर्ति तक सभी ने अपनी फर्स्ट सैलेरी का जिक्र किया और उन पुराने दिनों को याद किया जो स्ट्रगल भरे थे. वहीं कपिल ने भी अपनी पहली कमाई का जिक्र किया.
इतनी थी रवीना टंडन की लाइफ की पहली सैलेरी
रवीना टंडन ने बताया कि उन्हें पहली सैलेरी के तौर पर 500-600 रुपए मिले थे. उन्होंने कहा- 'मुझे एक ऐड से 500-600 रुपए मिले थे, वो मेरी पहली कमाई थी. मेरी मां के पास एक पुराना टेप रिकॉर्डर था जिसमें हम हर सुबह पुराने गाने सुना करते थे. तो वो रिकॉर्डर ठीक से काम नहीं कर रहा था. तो मैंने अपने पहले पे चेक से उन्हें नया टेप रिकॉर्डर लाकर दिया था.'
सुधा मूर्ति ने बताया-'मैं अपने घर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली थी. 1974 में मुझे 1500 रुपए मिलते थे. मेरे पिता एक प्रॉफेसर और डॉक्टर थे. पर उनकी सैलेरी 500 रुपए थी. नारायण 1000 रुपए कमाते थे.'
गुनीत ने भी बताया कैसे होती थीं कमाई
तो वहीं गुनीत से कपिल ने पूछा कि रूमर्स थे कि आप इंडस्ट्री में 50 लाख रुपयों के साथ आई थीं. ऐसे में गुनीत ने कहा-'मैं काफी कुछ काम कर चुकी थी. मैं एक डीजे थी, मैं अनाउंसर भी रही. तो वहीं मैंने स्ट्रीट्स पर सामान भी बेचा.तो मैं 10 से 15000 रुपए कमा लेती थी.पर मेरी पहली इंटर्नशिप पैन नलिन के साथ थी, तो मुझे हर महीने 5000 रुपए मिल जाते थे'
कपिल ने भी रिवील की अपनी पहली सैलेरी
इसके बाद अर्चना ने कपिल से पूछा कि उनकी पहली सैलेरी कितनी थी. इस पर कपिल ने खुलासा किया- 'मैं भी 500 रुपए कमा लेता था. आपको भी यकीन नहीं होगा कि मैंने भी कैसेट प्लेयर खरीदा था. मुझे गाने सुनना बहुत पसंद था. तो मैं इसके लिए अपने पापा से पैसे नहीं मांगना चाहता था.तो ऐसे में मैंने टेप को अपनी पहली सैलेरी से खरीदा था. फिर मैंने मां के लिए भी कई चीजें खरीदी थीं.'