The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में Bipasha basu और Karan Singh Grover ने बताए शादी के साइड इफेक्ट्स, एक्टर को पड़ती है डांट
Karan Singh Grover Bipasha Basu: द कपिल शर्मा शो में वैलेंटाइन स्पेशल एपिसोड में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर आने वाले हैं. जिनके साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ढेर सारी मस्ती करेंगे.
![The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में Bipasha basu और Karan Singh Grover ने बताए शादी के साइड इफेक्ट्स, एक्टर को पड़ती है डांट the Kapil sharma show karan singh grover and bipasha basu told the side effects of shadi watch video The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में Bipasha basu और Karan Singh Grover ने बताए शादी के साइड इफेक्ट्स, एक्टर को पड़ती है डांट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/42f352ada2f2b191c5e0a469aa6c4fe4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते सेलेब्स आते हैं जिनके साथ वह ढेर सारी मस्ती करते हैं. इस प्यार के महीने को सेलिब्रेट करने के लिए कपिल के शो में इस हफ्ते बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) आने वाले हैं. इस वैंलेटाइन स्पेशल एपिसोड में बिपाशा और करण अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कई बातें बताने वाले हैं. इसके साथ ही कपिल की टीम भी दोनों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगी. शो में करण शादी के साइड इफेक्ट्स बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे किस बात पर दोनों के बीच लड़ाई होती है.
कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो चैनल ने रिलीज किया है. जिसमें शो में बिपाशा और करण वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. दोनों की एंट्री पर कपिल उनके लिए एक रोमांटिक गाना भी गाते हैं. वीडियो में कपिल कहते हैं कि लोग कहते हैं शादी के साइड इफेक्ट्स होते हैं. करण और बिपाशा आपको कोई साइड इफेक्ट्स नजर आए. इसी पर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) टोकते हुए कहती हैं कि आप दोनों में झगड़े किस बात पर होती है.
View this post on Instagram
करण को पड़ती है बिपाशा से डांट
करण अर्चना पूरन सिंह के जवाब में कहते हैं कि मैंने कुछ गलत किया होगा. मैं हर बार अलग गलती करता हूं. करण की बात सुनकर ऑडियन्स में बैंठे सभी लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद बिपाशा कहती हैं कि मैं लड़ाई नहीं करती हूं. करण कहते हैं नहीं डांटती है. जिसके बाद हर कोई हंसने लगता है.
अर्चना पूरन सिंह जब साइड इफेक्ट पर बिपाशा से उनकी राय पूछती हैं तो वह कहती हैं कि मैं लड़ाई नहीं करती हूं बस बोलती हूं. इस पर कपिल कहते हैं कि और झगड़ा क्या बोलोगी ही हंटर थोड़ी मारोगी. कपिल की बात सुनकर बिपाशा जोर-जोर से हंसने लगती हैं.
आपको बता दें करण और बिपाशा ने फिल्म अलोन (Alone) में साथ में काम किया था. इसी दौरान उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं.कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें: Watch: Kacha Badaam गाने पर खूब थिरकी बेटी तो डांस देखकर Allu Arjun ने भी कह दी इतनी प्यारी बात!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)