The Kapil Sharma Show Latest Episode: 'कपिल शर्मा शो' पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) फिल्म 'जर्सी' (Jersey) का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पूरी टीम ने एक्टर्स के साथ खूब मस्ती की. मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह किस चीज से सबसे ज्यादा डर रही थीं. 


'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने बताया कि एक टीवी सीरियल में एक सीन की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने एक्टर को जोर से चांटा लगा दिया जिसपर एक्टर खूब जोर से नाराज हो गए और उन्होंने भी एक्ट्रेस को चांटा जड़ दिया. मृणाल (Mrunal) ने बताया कि वो सीन उनके दिमाग में बैठ गया था. इसलिए जब फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें शाहिद को चांटा मारना था तो वह घबरा रही थीं.  






कॉमेडी शो (Comedy Show) पर कपिल शर्मा ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से सवाल किया कि शादी के बाद वो कितना बदल गए हैं. शाहिद कपूर (Shahid) ने जवाब दिया कि शादी के पहले वह स्टार थे. वहीं शादी के बाद वह गरीब लाचार हो गए हैं जो बीवी और बच्चे कह दें वही वह करते हैं.


कपिल शर्मा लेटेस्ट एपिसोड (Kapil Sharma Latest Episode) में कपिल शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के कैप्टेंसी छोड़ने पर भी चुटकी ली. दरअसल, चंदू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) ने अपनी क्रिकेट (Cricket) को लेकर दीवानगी जाहिर की, जिसके बाद चंदू ने बोला, सर आपकी फिल्म आ रही है क्रिकेट पर, तो मैं कहना चाहता हूं कि मुझे भी क्रिकेट में इंट्रेस्ट है. इसपर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बोलते हैं कि जब से इसने इंट्रेस्ट लिया है तब से विराट कोहली ने कैप्टेंसी (Virat Kohli Captaincy) छोड़ दी है. कपिल शर्मा के इतना बोलते ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की हंसी छूट जाती है.