VIDEO: आपको एसिडिटी होती है या लिक्विडिटी? 'शार्क टैंक' जजेस से कॉमेडियन ने पूछ लिया ऐसा अटपटा सवाल
The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा' के लेटेस्ट एपिसोड में 'शार्क टैंक इंडिया 2' के सभी जजेस की शोभा बढ़ाने आने वाले हैं. इसका प्रोमो भी जारी हो चुका है जो काफी मजेदार है.
![VIDEO: आपको एसिडिटी होती है या लिक्विडिटी? 'शार्क टैंक' जजेस से कॉमेडियन ने पूछ लिया ऐसा अटपटा सवाल The Kapil Sharma Show Latest promo Shark Tank Judges aman gupta namita thapar anupama mittal will grace the show VIDEO: आपको एसिडिटी होती है या लिक्विडिटी? 'शार्क टैंक' जजेस से कॉमेडियन ने पूछ लिया ऐसा अटपटा सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/3c883e1ea4f5186352b5e978bc7c233d1675258963076505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show Promo: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के सुपरहिट टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस बार डबल धमाल होने वाला है. शो में आने वाले नये मेहमानों को देख पब्लिक भी झूम उठेगी. कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में बिजनेस रिएलिटी 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' (Shark Tank Indian Season 2) के सभी जजेस शिरकते करने वाले हैं. इसका लेटेस्ट प्रोमो भी जारी हो चुका है जिसमें 'गुड़िया' (Gudiya) के अवतार में कॉमेडियन कीकू शारदा (kiku Sharda) शार्क टैंक जजेस से फुल मजे लेते नजर आ रहे हैं.
'शार्क टैंक' जजेस बढ़ाएंगे शो की शान
कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमित जैन शामिल होने वाले हैं. एपिसोड के कई रोमांचक प्रोमो सामने आ चुके हैं और एक नए टीज़र में, कीकू शारदा जजेस से मजेदार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मज़ेदार प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “इस वीकेंड रात 9:30 बजे, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow में होगा खुशी कामुनाफ़ा और दुख का घाटा, क्योंकि मंच पर आने वाले #SharkTankIndia के प्यारे शार्क! ”
View this post on Instagram
गोलगप्पे से एसिडिटी होती है या लिक्विडिटी ?
प्रोमो में कीकू शारदा अपने गुड़िया अवतार में शार्क टैंक के जजों सवाल पूछते हैं, “एक बात आप लोगो से पूछना था ये जो आप फंडिंग वंडिंग करते हैं, तो कभी-कभार ऐसा पानी पुरी खाकर जब पेट खराब होता है, तो आपको एसिडिटी होती है या लिक्विडिटी होता है...? ” यह सुनकर सभी जजेस हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं. वहीं अमन गुप्ता तो अपने सोफे से उठ खड़े होकर ताली बजाने लगते हैं.
शो के इस एक्साइटिंग प्रोमो ने दर्शकों को भी काफी एक्साइटेड कर दिया है. कमेंट सेक्शन में फैंस मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कहा, "शार्क टैंक बी लाइक कहां आकार फंसा दिया" एक यूजर ने कहा, "इस एपिसोड को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.."
यह भी पढ़ें- 'Shark Tank India' के सारे जजेस में मैं सबसे मोटा था..', वेटलॉस ट्रांसफॉर्मेशन पर ये क्या बोल बैठे अश्नीर ग्रोवर..?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)