Kapil Sharma on Kareena Kapoor Khan's show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में कपिल शर्मा करीना कपूर खान के शो 'वॉट विमेन वॉन्‍ट' में खास मेहमान बनकर पहुंचे थे, और अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते दिखे थे. इस बीच कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से दर्शकों के साथ साझा किए और उन पर भी बातचीत भी की. इसी के साथ उन्होंने आज का माहौल बताते हुए कहा कि कैसे कॉमेडियन को अपने शब्दों पर लगाम लगाए रखना पड़ता है. कपिल ने इस दौरान वह फरमान भी सुनाया जो मेकर्स की ओर से उन्हें मिला था.


जब करीना ने कपिल से पूछा कि- सोसाइटी इन दिनों काफी इवोल्व हो रही है. जो कॉमेडी 10 साल पहले तक बहुत फनी हुआ करती थी लेकिन आज लोगों को उससे दिक्कत हो रही है. तो आप जब अपनी टीम के साथ स्क्रिप्ट लिखते हैं तो किन चीजों का ध्यान रखते हैं?  करीना के सवाल का जवाब देते हुए कपिल ने कहा कि "सच में ऐसा बहुत बार हुआ है जिस सोसायटी से मैं आया हूं अमृतसर पंजाब हमारे कल्चर में लड़के लड़की वालों से खूब मस्ती करते हैं. बॉडी शेमिंग भी होती है, वह मेरे कल्चर में है...



कपिल ने आगे कहा " लेकिन अगर हमने अब बॉडी शेमिंग की तो वह एक बड़ा मुद्दा बन जाता है . हाल ही में मेकर्स की ओर से मेरे पास फरमान आया था कि मैं पागल शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता... मुझे समझ नहीं आया क्यों? जिसके बाद मुझे रीजन बताया गया जो लोग असल में इस नाम से पुकारे जाते हैं उन्हें इस बात का बुरा लग सकता है."


कपिल कहते हैं " हालांकि ये ऐसा शब्द है जो हम अपने बच्चों पर भी इस्तेमाल कर लेते हैं, भाई बहन एक दूसरे को पागल कह कर चिढ़ा देते हैं. मुझे कई बार लगता है कि हम पीछे की ओर मुड़ते जा रहे हैं मुझे याद है जावेद अख्तर ने एक बार कहा था कि कि वह शोले का एक सीन लिख नहीं पाए थे क्योंकि धर्मेंद्र भगवान शिव की मूर्ति के पीछे खड़े थे जो कि लोगों को ठेस पहुंचा सकता था".


Amitabh Bachchan Health Update: शूटिंग पर वापस लौटे अमिताभ बच्चन, कहा- 'शरीर में दर्द के बावजूद काम ही...'