The Kapil Sharma Show: शादीशुदा लोग बीवियों से छिपाकर रखते थे मंदाकिनी की फोटो, कपिल की बातें सुन शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस
The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार 80 के दशक की एक्ट्रेस मंदाकिनी, संगीता बिजलानी और वर्षा उसगांवकर नजर आएंगी. इस दौरान कपिल तीनों के साथ हंसी मजाक करते दिखेंगे.
![The Kapil Sharma Show: शादीशुदा लोग बीवियों से छिपाकर रखते थे मंदाकिनी की फोटो, कपिल की बातें सुन शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस The Kapil Sharma Show Mandakini Sangeeta Bijlani Varsha Usgaonkar upcoming episode The Kapil Sharma Show: शादीशुदा लोग बीवियों से छिपाकर रखते थे मंदाकिनी की फोटो, कपिल की बातें सुन शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/1244fc5b51794dfc20a871972dd4fca61684314435302209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का काफी पॉपुलर शो है. इस शो पर तमाम सेलेब्स गेस्ट के तौर पर शिरकत करते हैं. वहीं कमिंग एपिसोड में इस बार ‘द कपिल शर्मा शो’ के मंच पर 80 के दशक की तीन बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस मंदाकिनी, संगीता बिजलानी और वर्षा उसगांवकर नजर आएंगी. इस एपिसोड का नया प्रोमो ऑनलाइन शेयर किया गया है और इसमें तीनों एक्ट्रेसेस होस्ट कपिल शर्मा के मजाक पर ठहाके लगाती नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान कपिल मंदाकिनी को कुछ ऐसा कहते है कि ‘राम तेरी गंगा मैली’ फेम एक्ट्रेस शर्म से लाल नजर आती हैं.
कपिल की बात सुनकर शर्म से लाल हुईं मंदाकिनी
प्रोमो में कपिल शर्मा कहते हैं कि वैसे मंदाकिनी को सब जानते हैं इनकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ जब आई तो हर कोई इनका दिवाना हो गया. शादीशुदा आदमी जो बीवी के डर से इनके पोस्टर घर में नहीं लगा पाते थे वो फिर अपनी बीवी की फोटो के पीछे इनकी फोटो लगाते थे. बीवी कहती अरे नई हेरोइन आई है मंदाकिनी देखी क्या तो पति कहता मैंने तो नहीं देखी. इस पर बीवी कहती कि अरे मैंने भी तुम्हारा पर्स खोला तभी देखी. कपिल की ये बात सुनकर मंदाकिनी शर्म से लाल हो जाती हैं और ठहाके लगाती हुई भी नजर आती हैं.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा ने संगीता बिजलानी की फिल्मों को लेकर किया मजाक
इसके बाद कपिल ने मजाक में कहा कि संगीता बिजलानी की कई फिल्मों में क्राइम से रिलेटिड टाइटल थे जैसे कातिल, जुर्म, हथियार. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से मजाक में पूछा कि क्या आपने कभी कंफर्म नहीं किया कि ये स्क्रीनराइटर्स ही थे या जेल से छूटे थे सारे. ये सुनकर संगीता भी हंसने लगती हैं.
‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते नए सेलेब्रिटीज आते हैं
बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते नए सेलेब्रिटीज आते हैं. कुछ गेस्ट जहां अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए शो में जाते हैं तो स्पेशल अवसरों को सेलिब्रेट करने एपिसोड में दिखाये जाते है. ये कॉमेडी शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शनिवार और रविवार को टेलिकास्ट होता है.
ये भी पढ़ें: -Anupamaa Spoiler: छोटी अनु के बर्ताव ने अनुपमा का दुखाया दिल, वनराज से क्या प्रेग्रेंसी छुपा पाएगी काव्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)