‘अनुपम को बाल बनाने में ज्यादा समय लगता है’, Neena Gupta ने Anupam Kher का उड़ाया मजाक, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन शो 'द कपिल शर्मा शो' में नीना गुप्ता ने अनुपम खेर के बाल न होने का मजाक बनाया, जिसके बाद एक्टर ने भी मजेदार रिएक्शन से लोगों के होश उड़ा दिए.
![‘अनुपम को बाल बनाने में ज्यादा समय लगता है’, Neena Gupta ने Anupam Kher का उड़ाया मजाक, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन The Kapil Sharma Show Neena Gupta made fun of Anupam Kher says he takes more time for his hairstyle actor react ‘अनुपम को बाल बनाने में ज्यादा समय लगता है’, Neena Gupta ने Anupam Kher का उड़ाया मजाक, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/4d1a1c1147d5440c6f82280a23c91bb11667630564153454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show Promo: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते बॉलीवुड सितारों का आना-जाना लगा रहता है. सितारों की वजह से कपिल का ऑन-स्क्रीन घर हमेशा हरा-भरा रहता है. दर्शक भी काफी एंटरटेन रहते हैं. नए सीजन में अभी तक अक्षय कुमार से लेकर कैटरीना कैफ तक कई स्टार्स नजर आ चुके हैं. अब बारी है ‘ऊंचाई’ के स्टार्स की. इस वीकेंड अनुपम खेर (Anupam Kher), नीना गुप्ता (Neena Gupta), सारिका (Sarika) और बोमन ईरानी (Boman Irani) शो में दिखाई देंगे.
नीना ने अनुपम खेर का उड़ाया मजाक
शो का लेटेस्ट प्रोमो सोनी चैनल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में कपिल को ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के स्टार्स को इंट्रोड्यूस करते हुए देखा जा सकता है. कपिल कहते हैं, “जो भ्रम था कि, महिलाएं तैयार होने में ज्यादा समय लगाती हैं, उसे नीना और सारिका ने गलत साबित कर दिया है. दोनों अनुपम और बोमन से पहले आ गई थीं.” फिर नीना अनुपम का मजाक उड़ाती हैं. नीना कहती हैं, “अनुपम सर को बाल बनाने में ज्यादा समय लगता है.”
अनुपम खेर ने दिया ये रिएक्शन
नीना की ये बात सुन जहां सबका हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है. वहीं अनुपम का रिएक्शन भी कमाल का होता है. अनुपम कहते हैं, “बड़े दिनों से मैं बाल बिखेरकर रख रहा था. आज मुझे लगा कि, बीच की मांग निकालता हूं.” कपिल ये भी कहते हैं कि, ‘ऊंचाई’ के सितारे एवरेस्ट से होकर आए हैं. वह कहते हैं, “इतनी ऊंचाई देखने के बाद आप ऊपर से कपिल शर्मा शो में आए हैं. आपको तो चक्कर आ रहे होंगे आज.” अनुपम जवाब देते हैं, “जमीन पर आना जरूरी होता है.”
View this post on Instagram
अनुपम खेर स्टारर ‘ऊंचाई’ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी नजर आएंगी. ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: ‘ढोंगी’ और ‘डबल स्टैंडर्ड’ कहकर साजिद खान पर भड़के सलमान खान, बोले- 'आप कर क्या रहे हैं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)