The Kapil Sharma Show New Promo: सोनी के सुपरहिट कॉमेडी शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) अपने नये सीजन के साथ आ चुका है. शो में इस बार नये कलाकर नजर आ रहे हैं. नई टीम के साथ कपिल एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. इस बार शो में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे मेहमान बनकर शामिल होंगे. फिलहाल शो का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कपिल को शो बंद करने के बाद भी अपनी दुकान खोलनी पड़ गई. फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) आधी रात को ही सेट पर पहुंच गए और उन्होंने बंद सेट को दोबारा खुलवा दिया. 


कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा Exclusive “middle class love”. सिर्फ मेरे यूट्यूब चैनल पर. शेयर किए गए वीडियो में कपिल शर्मा और शो में बैठे दर्शक शो बंद करके घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं. कपिल भी पैकअप के बाद फोन पर बात करके हुए घर जा रहे हैं तभी उनके सामने अनुभव सिन्हा अचानक आ जाते हैं. डायरेक्टर को देख कपिल थोड़ी देर के लिए रुकते हैं और फिर अनुभव उनको बताते हैं कि उनकी फिल्म मडिल क्लास लव आने वाली है जिसके प्रमोशन के लिए वह कपिल शर्मा शो पर आए हैं. ये सुनते ही कपिल कहते हैं कि आज की शूटिंग तो पूरी हो गई अगले हफ्ते कर लें? कपिल की बात सुनकर अनुभव कहते हैं अगले हफ्ते ही तो फिल्म रिलीज है और फिर इसके बाद वह फिल्म के स्टार्स प्रीत कमानी, काव्या थापर, एशा सिंह से इंट्रोड्यूस करवाते हैं. कपिल को हटाकर स्टारकास्ट पैक हुए सोफे पर से परेद हटाकर बैठ जाते हैं और शूटिंग शुरू करनी पड़ती है. 






ये सब देखकर शो के दर्शक वापस अपनी कुर्सी पकड़ लेते हैं शो की चीफ गेस्ट अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) भी सेट पर मिडिल क्लास नजारा देखकर ठाहके लगाती दिख रही हैं. 


‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show Promo) 10 सितंबर 2022 से हर शनिवार से रविवार 9.30 बजे सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है. इस बार शो में नए कॉमेडियन दिखाई देने वाले हैं. कपिल शर्मा की टीम से एक्टर कृष्णा अभिषेक बाहर हो चुके हैं. कृष्णा अभिषेक के अलावा‘द कपिल शर्मा शो’ से और भी कई कॉमेडियन रिप्लेस हो गए हैं. अब नए कॉमेडियन के साथ कपिल शर्मा नया सीजन लेकर आए हैं. नई टीम में कीकू शारदा, सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर दिखाई देंगे. 


'गुड़िया लॉन्ड्री वाली' को देख कॉमेडी किंग भी हो गए लट्टू....कपिल शर्मा शो का नया मजेदार प्रोमो वीडियो रिलीज


The Kapil Sharma Show New Cast: इस बार कपिल के शो में दिखेंगे ये 8 लाजवाब कॉमेडियन, हंसा-हंसाकर कर देंगे लोट-पोट