'गुड़िया लॉन्ड्री वाली' को देख कॉमेडी किंग भी हो गए लट्टू....कपिल शर्मा शो का नया मजेदार प्रोमो वीडियो रिलीज
The Kapil Sharma Show New Promo: द कपिल शर्मा शो के एक साथ कई प्रोमो जारी किए गए हैं जिसमें शो के प्रीमियर की डेट भी सामने आई है.
!['गुड़िया लॉन्ड्री वाली' को देख कॉमेडी किंग भी हो गए लट्टू....कपिल शर्मा शो का नया मजेदार प्रोमो वीडियो रिलीज the kapil sharma show new promo gudiya laundry wali try to impress kapil sharma on set 'गुड़िया लॉन्ड्री वाली' को देख कॉमेडी किंग भी हो गए लट्टू....कपिल शर्मा शो का नया मजेदार प्रोमो वीडियो रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/67c546084dc19d96d3c6fedf1702c8b31662027851937505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show New Promo: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही अपने कॉमेडी शो (The Kapil Sharma Show New Season) के साथ छोटे परदे पर वापसी करने वाले हैं. नये सीजन और नये परिवार के साथ कपिल की टीम धमाल मचाने आ रही है. दर्शक कॉमेडी किंग के नये शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ और कपिल शर्मा के शो नये प्रोमो (The Kapil Sharma Show Promo) रिलीज हो गए हैं. एक नये प्रोमो में शो की टीम से गुड़िया लॉन्डी वाली ने स्टेज पर जलवे बिखेर दिए हैं. गड़िया की एंट्री को देख खुद कप्पू शर्मा भी लट्टू हो गए.
शो के लेटेस्ट प्रोमो में कीकू शारदा गुड़िया के अवतार में स्टेज पर धमाकेदार एंट्री लेते हैं. उन्होंने इस गेटअप में कमाल की एक्टिंग की है. गुड़िया कपिल शर्मा गुड़िया को देखते ही उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश करती है. गुड़िया खुद को इंट्रोड्यूस करने के बाद शर्मा जाती है. लेकिन उल्टा कपिल उसकी हंसी और वजन का मजाक उड़ाते नजर आते हैं. शो में अर्चना पूरन सिंह भी ठहाके लगाती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले एक प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा, सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) के साथ फ्लर्ट करते नजर आए थे. सृष्टि इस शो में कपिल की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करेंगी. इस प्रोमो पर फैंस ने मजेदार कमेन्ट्स किए. कपिल शर्मा शो को लेकर अब फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. सोनी टीवी पर ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) 10 सितंबर 2022 से हर शनिवार से रविवार 9.30 बजे सोनी टीवी पर शुरू होगा. इस बार शो में नए कॉमेडियन दिखाई देने वाले हैं.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा की टीम से एक्टर कृष्णा अभिषेक बाहर हो चुके हैं. हालांकि दोनों की सोशल मीडिया पर दोस्ती के चर्चे हैं. हाल में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कपिल शर्मा अपनी 'सपना' उर्फ कृष्णा के साथ चिल करते दिखे. कृष्णा ने मीडिया से कहा है कि वो कपिल के शो में वापसी करेंगे.
View this post on Instagram
कृष्णा अभिषेक के अलावा‘द कपिल शर्मा शो’ से और भी कई कॉमेडियन रिप्लेस हो गए हैं. अब नए कॉमेडियन के साथ कपिल शर्मा नया सीजन लेकर आए हैं. नई टीम में कीकू शारदा, सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर दिखाई देंगे. वहीं जज के रूप में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) कुर्सी पर विराजमान दिखेंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)