'द कपिल शर्मा शो': 1983 वर्ल्ड कप के सितारों ने खोला राज, उस वक़्त टीम के थे दो कप्तान
'द कपिल शर्मा शो' पर 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सितारों ने एंट्री की. शो के दौरान क्रिकेट के इन सितारों ने अपने ऑन फिल्ड और ऑफ फिल्ड अनुभव को साझा किया.
'द कपिल शर्मा शो' का वैसे तो हर एपिसोड खास होता है. लेकिन कपिल के शो पर कुछ ऐसा हुआ है जो आज तक नहीं हुआ. 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सितारों ने एंट्री की. यहां पर इन्होंने अपनी उस वक़्त की ऐतिहासिक यादों को लोगों के साझा किया. इसके साथ ही इन्होंने कपिल के घर वालों के साथ जमकर मस्ती भी की.
शो के दौरान किर्ती आजाद ने बताया कि 1983 के वर्ल्ड कप के दौरान टीम के दो कप्तान होते थे. इनमें कपिल देव दिन की टीम के कप्तान थे और संदीप पाटिल शाम की टीम के कप्तान थे. इस पर कपिल देव ने बताया कि संदिप पाटिल पूरा प्लान बनाते थे कि शाम को क्या करना है. शो के जज हरभजन सिंह ने पूछा तो आपको किसकी टीम में ज्यादा मज़ा आता था? कपिल ने कहा कि आम बात है शाम को ही ज्यादा मजा आता था.
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल देव के साथ 1983 विश्व कप की टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णामाचारी श्रीकांत, रोजर बिन्नी, कीर्ति आज़ाद, मदन लाल, सैयद किरमानी, बलविंदर संधू, यशपाल शर्मा और सुनील वालसन जैसे खिलाड़ियों ने शिरकत की.
सुबह की बड़ी खबरें: बड़गाम में आर्मी जवान का अपहरण.