The Kapil Sharma Show: आज से शुरू हो रहा 'द कपिल शर्मा शो' का सीजन 3, जानें कब और कहां देख सकेंगे कपिल की कॉमेडी
The Kapil Sharma Show Live Telecast: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. जानें शो से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में.
![The Kapil Sharma Show: आज से शुरू हो रहा 'द कपिल शर्मा शो' का सीजन 3, जानें कब और कहां देख सकेंगे कपिल की कॉमेडी The Kapil Sharma Show Premier Date Timing New Star Cast First Episode The Kapil Sharma Show: आज से शुरू हो रहा 'द कपिल शर्मा शो' का सीजन 3, जानें कब और कहां देख सकेंगे कपिल की कॉमेडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/207739e8424da6c344b78179d09625331662789497475454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show Season 3: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर सभी को हंसाने के लिए तैयार हैं. कपिल शर्मा अपने यूनिक सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में धमाल मचाने जा रहे हैं. कपिल शर्मा ने सोनी टीवी पर अपने शो की शुरुआत साल 2016 में की थी और तब से ये शो दर्शकों को हंसाने का काम कर रहा है. फैंस बेसब्री से इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म होने वाला है. आइए आपको शो से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में बताते हैं.
कब और कहां देखेंगे द कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को सोनी टीवी पर 10 सितंबर 2022 से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे प्रसारित होगा. आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर भी इसके एपिसोड देख सकते हैं. शो के पहले एपिसोड में कठपुतली (Cuttputlli) के स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) नजर आएंगे.
View this post on Instagram
द कपिल शर्मा शो के नई स्टार कास्ट
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. हाल ही में, सोनी टीवी ने द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग सीज़न के स्टार कास्ट और उनके कैरेक्टर्स का खुलासा किया था. शो में कपिल शर्मा (कप्पू शर्मा), सुमोना चक्रवर्ती (कपिल की पत्नी बिंदु), कीकू शारदा (मोहल्ले की धोबन गुड़िया), सृष्टि रोडे (ग़ज़ल), सिद्धार्थ सागर (उस्ताद), गौरव दुबे, इश्तियाक खान, श्रीकांत मस्की जैसे सितारे दर्शकों को हंसने पर मजबूर करेंगे. वहीं, शो की जज के रूप में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) दिखाई देंगी.
Hasne ke reasons hoge hazaar kyunki aa raha hai naya season aur naya parivaar!💯🥳
— sonytv (@SonyTV) September 8, 2022
Dekhiye #TheKapilSharmaShow 10th September se, Sat-Sun raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/Rse486DjxX
इन सितारों ने छोड़ा TKSS
इस सीजन में कई कॉमेडियन हैं, जो अब नहीं दिखाई देंगे. अली असगर और सुनील ग्रोवर तो पहले ही शो से बाहर हो गए थे. अब नए सीजन में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और चंदू उर्फ चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) भी बाहर हो गए हैं. वहीं भारती सिंह (Bharti Singh) भी शो में बहुत कम ही दिखाई देंगी. वह जल्द ही ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ को होस्ट करने वाली हैं.
यह भी पढ़ें
TV की ये नागिन अब बनेंगी भगवान शिव की पार्वती, ‘जय हनुमान’ में मिला खास रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)