The Kapil Sharma Show Promo: नई कास्ट और नए सीजन के साथ दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) लोगों को हंसाने के लिए टीवी पर वापसी कर चुके हैं. 10 सितंबर 2022 को कपिल का कॉमेडी शो शुरू हुआ और तब से ये चर्चा में बना हुआ है. अभी तक शो में बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) आ चुके हैं और अब बारी है बॉलीवुड की हसीना हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की.
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बेल बॉटम’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हुमा कुरैशी ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में धमाल मचाती हुई नजर आएंगी. हाल ही में, सोनी टीवी ने शो का प्रोमो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, जिसमें हुमा और कपिल की मस्ती ने दर्शकों इस एपिसोड को देखने के लिए एक्साइटेड कर दिया.
हुमा कुरैशी ने कपिल शर्मा को कहा भैया!
वीडियो में कपिल शर्मा ‘हुमा हुमा’ (हम्मा हम्मा सॉन्ग) गाते हुए हुमा कुरैशी का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. शो में एंट्री के बाद हुमा, कपिल से पूछती हैं कि, क्या वह उनके लिए गाना गा सकती हैं. कपिल के हां कहते ही हुमा ने ऐसा गाना गाया, जिसे सुनकर कॉमेडियन की सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई. हुमा ने ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ गाना गाया, जिसे सुनने के बाद कपिल कहते हैं, “मैंने कहीं पढ़ा था, जो लड़कियां जबरदस्ती किसी को भाई बनाती हैं ना उसकी परफॉर्मेंस बाद में खराब हो जाती है.” ये सुनकर हुमा कुरैशी अपना मुंह छुपाने लगती हैं.
हुमा कुरैशी का लेटेस्ट लुक
वीडियो में एक्ट्रेस को हल्के हरे रंग की फुल-स्लीव मैक्सी ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने लुक को लंबे सिल्वर इयररिंग्स, पिंक लिपस्टिक और खुले बालों के साथ एक मिनिमल मेकअप से निखारा था. वहीं कपिल डार्क ब्लू टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पैंट में हैंडसम लग रहे थे.
यह भी पढ़ें
KBC 14: बिग बी ने पूछा- नोबेल पुरस्कार से जुड़ा ये आसान सा सवाल, कंटेस्टेंट ने गंवाए 50 लाख रुपये...