The Kapil Sharma Show Promo: नई गर्लफ्रेंड के साथ फ्लर्ट करते नजर आए कपिल शर्मा, इस दिन से शुरू होगा कॉमेडी शो
The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की प्रीमियर डेट सामने आ गई है. लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
The Kapil Sharma Show Premier Date: साल 2016 में शुरू हुआ ‘द कपिल शर्मा शो’ लोगों को हंसाने में कभी असफल नहीं हुआ. फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला ये कॉमेडी शो फुल ऑन मस्ती से भरा हुआ है. इसके सभी सीजन सुपरहिट हुए हैं और अब नए सीजन के साथ एक बार फिर ये शो टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. दर्शक इसके नए सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार अब खत्म हुआ. शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें इसके प्रीमियर की डेट सामने आ गई है.
कब से शुरू हो रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’?
सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show Promo) का प्रोमो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने प्रीमियर डेट का भी खुलासा किया है. ये शो 10 सितंबर 2022 से हर शनिवार से रविवार 9.30 बजे सोनी टीवी पर शुरू होगा. इस बार शो में नए कॉमेडियन दिखाई देने वाले हैं.
नई गर्लफ्रेंड के साथ फ्लर्ट करते दिखे कपिल शर्मा
शेयर किए गए प्रोमो वीडियो कपिल शर्मा और उनकी ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) के साथ शुरू होता है. सृष्टि कपिल शर्मा के पास आती हैं और उनसे उस्ताद के बारे में पूछती है. फिर कपिल खुद को उस्ताद बताते हैं. जब सृष्टि उनसे पूछती हैं कि, क्या उन्हें संगीत आता है तो कपिल अपनी कला को बाहर निकालते हैं और ‘एक लड़की भीगी भागी’ गाना गाते हैं और डांस भी करते हैं. यही नहीं, कपिल शर्मा सृष्टि के साथ फ्लर्ट भी करते हैं और उन्हें गले लगने के लिए कहते हैं. मजेदार मोमेंट्स से भरा ये प्रोमो फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर ले गया है. फैंस जल्द से जल्द इस शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
View this post on Instagram
द कपिल शर्मा शो के नए कास्ट
‘द कपिल शर्मा शो’ में कई कॉमेडियन रिप्लेस हो गए हैं. अब नए कॉमेडियन के साथ ढेर सारी मस्ती होगी. कपिल शर्मा के अलावा शो में कीकू शारदा, सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर दिखाई देंगे. वहीं जज के रूप में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें
MMS लीक के बाद हुई ट्रोलिंग पर छलका Anjali Arora का दर्द, बोलीं- पब्लिक फिगर होने के चलते मुझे...
The Kapil Sharma Show: कौन है Srishty Rode? जिसे देख बीवी को भूल गए हैं कपिल शर्मा