कपिल शर्मा ने एक बार फिर से वापसी के साथ ये साबित कर दिया कि छोटे पर्दे के असली बादशाह वो ही हैं. उनका शो 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी चार्ट में लगातार टॉप पोजिशन पर बना हुआ है. कपिल के घर में आने वाले मेहमान भी उनके साथ जमकर मस्ती करते नजर आते हैं. इस बार कपिल के घर में बॉलीवुड के सिंबा यानि रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म 'गली बॉय' का प्रमोशन करने पहुंचे थे.
रणवीर ने कपिल के घर में जमकर मस्ती की. शो के दौरान रणवीर सिंह किसी को अपने मोबाइल पर फ्लाइंग किस भेजते हुए नजर आ रहे थे. कपिल ने आगे आकर कहा कि देखिए ये कौन लगा हुआ है? कपिल इससे पहले की और कुछ बोल पाते रणवीर ने आगे आकर कहा कि सॉरी वो आपकी भाभी थी. इस वीडियो में आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं हालांकि उन्होंने कुछ कहा नहीं.
'द कपिल शर्मा शो' के इस सीजन की शुरुआत में रणवीर सिंह ही पहले गेस्ट बनकर आए थे. उस वक्त वो सारा अली खान के साथ अपनी फिल्म 'सिंबा' को प्रमोट करने आए थे. इस बार वो जोया अख्तर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'गली बॉय' को प्रमोट करने आए थे. ये मूवी 14 फरवरी को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म की कहानी एक रैपर की जिंदगी पर आधारित है.
बता दें रणवीर पहले भी दीपिका को लेकर कपिल को छेड़ते रहे हैं. खुद कपिल भी कह चुके हैं की उन्हें दीपिक पर क्रश रहा है. पिछली बार जब रणवीर कपिल के घर आए थे तब उन्होंने बताया था कि शादी के रिसेप्शन के दौरान मैंने दीपिका के सामने कपिल से कहा था कि देख तेरी दीपू को मैं ले जा रहा हूं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
यह भी देखें: