The Kapil Sharma Show: 'नागिन' फिल्म में कैसे मिला था Reena Roy को रोल, सालों बाद एक्ट्रेस ने 'द कपिल शर्मा शो 'में किया खुलासा
The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें 'नागिन' फिल्म में रोल कैसे मिला था?
The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो है. इस शो में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शिरकत करते हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी और रीना रॉय पहुंची थीं. इस दौरान दोनों दिग्गज अभिनेत्रियों ने शोबिज में अपने करियर को लेकर कई खुलासे किए. वहीं रीना रॉय ने बताया कि उन्हें ‘नागिन’ फिल्म का रोल कैसे मिला था?
रीना रॉय को कैसे मिली था ‘नागिन’ फिल्म में रोल
‘द कपिल शर्मा शो’ पर रीना रॉय ने नागिन फिल्म में रोल मिलने के वाकये का खुलासा करते हुए बताया , "मैं अपने पड़ोस के दोस्तों के साथ सड़क पर खेल रही थी, तभी नरगिस जी की कार वहां से गुजरी. उन्होंने मुझे देखा और किसी से उस लड़की के बारे में और जानने की रिक्वेस्ट की थी जो सबसे तेज दौड़ रही थी. वो लड़की कोई और नहीं मैं थी. फिर उन्होंने किसी को मेरे पास भेजा और कहा कि उसे फिल्म साइन करने के घर ले आओ."
फिल्म नागिन के रोल को कई एक्ट्रेसेस ने ठुकरा दिया था
रीना रॉय ने बताया नागिन के रोल को उस दौर के कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने रिजेक्ट कर दिया था रीना ने उन पेचीदा सिचुएशन पर चर्चा की जिनके कारण उन्हें फिल्म में भूमिका निभानी पड़ी. उन्होंने कहा, "उस समय, आशा पारेख और रेखा सहित सभी फेमस एक्ट्रेसेस ने फिल्म नागिन के रोल को ना कह दी थी. फाइनली डांस में मेरी महारत की वजह से ये रोल मुझे ऑफर किया गया."
Aaj raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein, bhulenge aap bhi apni saari tension, jab bolna shuru karengi adakaara, Moushumi Chatterjee! 😂 ❤️ @kapilsharmaK9 @kikusharda @krushna_KAS #MoushumiChatterjee #ReenaRoy #TKSS pic.twitter.com/Wf0XoTUKZ7
— sonytv (@SonyTV) July 2, 2023
‘नागिन’ फिल्म में रोल मिलने पर कैसा था रीना रॉय की मां का रिएक्शन
उन्होंने आगे बताया कि यहां तक कि उनकी मां भी इस रोल को लेकर श्योर नहीं थीं. रीना ने कहा, "मेरी मां भी इस रोल को लेकर परेशान थीं, लेकिन मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि मुझे वास्तव में कहानी पसंद है और मैं इस किरदार को निभाना चाहती हूं. सभी ने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था और इस तरह मुझे यह भूमिका मिली. लोगों के बीच इस प्रोजेक्ट को लेने में बहुत झिझक थी क्योंकि उन्हें डर था कि रोल के थोड़े निगेटिव नेचर को देखते हुए इससे उनकी छवि खराब हो सकती है."
बता दें कि 66 साल की एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में 1972 में फिल्म जरुरत से की थी और बाद में उन्होंने ‘जैसे को तैसा’, ‘जख्मी’, ‘कालीचरण’, ‘अपनापन’ और ‘जानी दुश्मन’ सहित कई फिल्मों में काम किया.