कपिल के शो पर सलीम खान ने खोला बड़ा राज, कहा- लीक पेपर से पास होते थे सलमान
सलीम खान ने बताया कि गणेश नाम का एक इंसान सलमान को पेपर लीक करके देता था. जिस वजह उनके घर में गणेश की उनसे भी ज्यादा आवभगत की जाती थी.

द कपिल शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान अपने पिता सलीम खान के साथ पहुंचे थे. इस मौके पर कपिल शर्मा और खान फैमली ने जमकर मस्ती की. सलीम खान ने कपिल के शो पर सलमान, सोहेल और अरबाज के कई सीक्रेट फैंस के साथ साझा किए.
सलीम खान ने एक बताया कि अक्सर उनके घर पर गणेश नाम का एक इंसान आता था और जब भी वो आता था तो सारा परिवार उसकी आवभगत में लग जाता था. उन्होंने कहा कि वो ये सब देखकर हैरान हो जाते थे कि इतनी देखभाल तो उनकी भी नहीं होती थी, जितनी की गणेश की होती थी. सलीम खान ने तय किया कि वो इस गणेश के बारे में पता लगा कर रहेंगे.
सलीम खान ने जब गणेश के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला को वो सलमान को एग्जाम के पेपर लीक करके देता था. इसलिए घर में उसकी इतनी देखभाल की जाती थी. इस राज के खुलते ही सलमान का चेहरा शर्म से लाल हो गया. शो के एक सेगमेंट में, कपिल ने सलमान से पूछा "अगर किसी लड़की के साथ आपकी पहली ही फिल्म हो और आप उससे ज्यादा मिले भी नहीं हैं, तो क्या आप कंफर्टेबल फील करेंगे. क्योंकि अगर हम किसी से तीन-चार बार मिल लेते हैं तो कंफर्टेबल फील करते हैं?"
इस पर सलमान ने कपिल को जवाब दिया, "मैं किसी को स्क्रीन पर किस तो करता नहीं हूं, तो मेरे लिए यह मायने नहीं रखता." इससे पहले कि कपिल कुछ और पूछ पाते, अरबाज ने टोकते हुए कहा, "ऑफ-स्क्रीन इतना कर लेते हैं कि उन्हें ऑन-स्क्रीन करने की जरूरत नहीं है." ये सुनकर सलमान शरमा गए.
जिमी शेरगिल के साथ इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी युविका चौधरी
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपिल शर्मा को एक एपिसोड के लिए अब केवल 15 लाख रुपये फीस दी जा रही हैं. वहीं कपिल शर्मा पहले सीजन में एक एपिसोड के लिए 60 से 80 लाख रुपये फीस लेते थे. हालांकि, सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद कपिल शर्मा ने अपनी फीस 40 लाख रुपये कर दी थी.
यह भी देखें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
