The Kapil Sharma Show: 'इतना भी गुड लुकिंग नहीं है', Aditya Roy Kapoor के मुंह पर ही एक एक्ट्रेस ने कह दी थी ऐसी बात? देखें वीडियो
The Night Manager 2 Actress Tillotama: कपिल शर्मा के शो पर द नाइट मेनेजर की कास्ट पहुंची. ऐसे में इस शो की एक्ट्रेस ने आदित्य रॉय कपूर के बारे में एक बात कह डाली, क्या वजह थी आइए जानते हैं..
![The Kapil Sharma Show: 'इतना भी गुड लुकिंग नहीं है', Aditya Roy Kapoor के मुंह पर ही एक एक्ट्रेस ने कह दी थी ऐसी बात? देखें वीडियो The Kapil Sharma Show The Night Manager 2 Actress Tillotama Shome said Aditya Roy Kapoor Is Not So Handsome Watch Video The Kapil Sharma Show: 'इतना भी गुड लुकिंग नहीं है', Aditya Roy Kapoor के मुंह पर ही एक एक्ट्रेस ने कह दी थी ऐसी बात? देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/94ae74612e8d0920ca966920dfa0aaf21690126948939711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Night Manager 2 Actress Tillotama: तिलोत्तमा शोम कपिल शर्मा के शो पर अपनी अपकमिंग सीरीज के प्रमोशन के लिए आई थीं. इस दौरान इस सीरीज की पूरी कास्ट मौजूद थी. ऐसे में कपिल के शो में एक ऐसा मोमेंट आया जब तिलोत्तमा ने आदित्य के बारे में एक बात कही.
क्या बोलीं तिलोत्तमा?
कपिल के शो में एक्ट्रेस तिलोत्तमा ने एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा कि- 'एक जर्नलिस्ट ने मुझसे पूछा कि आपने आदित्य के साथ काम किया, मैंने कहा हां किया. तो उसने कहा कि आपके साथ उनका सीन भी है. मैंने कहा हां है, तो वो बोला- फिर तो आप अपनी लाइन्स भूल गई होंगी. तो मैंने कहा-इतना भी गुड लुकिंग नहीं है कि मैं अपनी लाइन्स भूल जाऊं.'
बता दें, तिलोत्तमा शोम और आदित्य रॉय कपूर की सीरीज द नाइट मैनेजर का सीजन 2 डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज का दूसरा पार्ट 29 जून को रिलीज किया गया है. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. वहीं तिलोत्तमा की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफें हुई हैं. सीरीज में अनिल कपूर भी हैं, जिनके स्टाइल के तो कपिल के शो में भी खूब चर्चे हुए.
कपिल के शो पर हुईं अनिल कपूर की खूब तारीफें
कपिल के शो में जब अनिल कपूर पहुंचे तो ऐसे में कपिल ने एक्टर की खूब तारीफें की. कपिल ने कहा कि अनिल कपूर का स्टाइल और उनका ड्रेसिंग सेंस शानदार है. ऐसे में कपिल के शो पर अनिल कपूर अपने टाइम के कई किस्से भी बताते नजर आए. बताते चलें अनिल कपूर 66 की उम्र में भी किसी छरहरे जवान की तरह दिखाई देते हैं. उनका स्टाइल और उनकी फिटनेस आज के यूथ में बेहद पॉपुलर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)