Zara Hatke Zara Bachke Promotion: 'द कपिल शर्मा शो' फैंस को एटंरटेनमेंट का डोज देता है. अब शो में विक्की कौशल और सारा अली खान नजर आने वाले हैं. वो कपिल के शो में अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं. शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो देख साफ है कि एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. 


प्रोमो में कपिल विक्की से सवाल कर रहे हैं कि पाजी ये क्या हो रहा है. फिल्मों में आप शादीशुदा होते हैं और आपका लड़ाई-झगड़ा बहुत हो रहा है. इस पर विक्की बोले हां पिछली में भी मार खा रहा था, इसमें भी. हां रियल लाइफ में ऐसा नहीं हो रहा है. इसके बाद सभी हंसने लगते हैं. 


जब सारा ने लगाई मां अमृता को डांट


वहीं इसके बाद विक्की सारा अली खान का एक किस्सा सुनाते हैं. विक्की बोलते हैं कि एक दिन मैंने देखा कि ये अमृता मैम को डांट रही थी. मैंने पूछा क्या हो गया. तो बोलती है कि मम्मी को अक्ल ही नहीं है 1600 रुपये का तौलिया ले आई हैं. विक्की बोले वो लगातार मम्मी को झाड़ रही थी. इस पर सारा बोलती है कि वैनिटी वेन में ये लोग इतने मुफ्त के तौलिए टांग कर रखते हैं. उनमें से ही एक यूज कर लो, 1600 का तौलिया कौन खरीदता है. इस पर कपिल बोलते हैं, मुझे ऐसा लगता है कि पैकअप के बाद डिनर भी सेट पर करके जाती होगी. इसके बाद सभी हंसने लगते हैं.



बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की ये फिल्म 2 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म अब फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में सारा और विक्की पति-पत्नी के रोल में हैं. दोनों की खट्टी-मीठी तकरार भरी जर्नी देखने को मिलेगी.


ये भी पढ़ें- आमिर खान के घर पर पार्टी, पत्नी गिन्नी संग पहुंचे कपिल शर्मा, गेट टुगेटर की Inside Photos वायरल