गीता मां ने सबके सामने खोल दी टेरेंस की पोल बोलीं- 'एक दिन मैं इसके घर अचानक से गई और मुझे एक लड़की दिखी..'
The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में इस बार इंडियाज बेस्ट डांसर्स के जज आए. ऐसे में कपिल के सामने गीता मां ने अपने को-जज टेरेंस का एक राज सबके सामने खोल दिया, जिसे सुन सबने ठहाके लगाने शुरू कर दिए.
Geeta Kapoor reveals Terence Lewis Secret: कपिल शर्मा के शो पर इस बार गीता कपूर और टेरेंस स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए. इंडियाज बेस्ट डांसर्स की टीम में टेरेंस और गीता के अलावा एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और जय भानुशाली भी कपिल के शो पर पधारे. ऐसे में हंसी ठहाकों का दौर चल पड़ा. इस शो के दौरान गीता कपूर ने टेरेंस से जुड़ा एक राज भी खोल डाला. जिसके बाद कपिल शर्मा और जय भानुशाली उनसे मस्ती करने लगे. बाद में गीता कपूर ने जय की भी फिरकी ली.
दरअसल, कपिल शर्मा ने शो के दौरान टेरेंस से एक सवाल पूछ लिया. कपिल ने पूछा कि आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की. टेरेंस को फंसाने के चक्कर में कपिल ने ऐसा सवाल किया था तो जवाब भी मिलना था. ऐसे में कपिल को टैरेंस ने मजाकिया जवाब में कहा कि-वह शादी के बाद आदमियों का हाल देख चुके हैं. उन्होंने इस दौरान कपिल शर्मा और जय भानुशाली की तरफ इशारा किया. तभी गीता कपूर ने टेरेंस की पोल खोल दी.
View this post on Instagram
गीता ने बीच में कपिल को रोका, और खोल दी टेरेंस की पोल
जब टेरेंस ने कपिल को जवाब दिया तो पीछे से गीता कपूर मस्ती करने लगीं और टेरेंस के लिए बोलीं- 'मैं बताऊं क्या तेरे घर पर किसको देखा था मैंने.' ये सुनते ही कपिल ने गीता से कहा कि प्लीज डिटेल दीजिए. इस पर गीता ने कहा- 'मैं नाम नहीं बता सकती, पर एक दिन मैं इसके घर गई थी और मुझे एक लड़की दिखी थी.'
इसके बाद जय भानुशाली भी टेरेंस को छेड़ने लगते हैं, वे पूछते हैं-बताओ ना कौन थी वो? तभी गीता जय भानुशाली को भी लपेटे में ले लेती हैं और कहती हैं- 'जय तेरी पोल खोलूं क्या?' इसके बाद कपिल जय पर आते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि आपकी बीवी आप पर विश्वास नहीं करतीं यहां भी आ गईं पीछे-पीछे. बता दें, एक्ट्रेस माही विज जय भानुशाली की पत्नी हैं. एक्ट्रेस माही भी शो देखने के लिए अपने बच्चों के साथ आई थीं. कपिल की ये बात सुनकर माही भी ठहाका मारकर हंसने लगीं.
ये भी पढ़ें : YRKKH Preview: बिरला मेंशन जाकर मदद की भीख मांगने को मजबूर अक्षरा, नहीं पसीजा मंजरी का दिल लगा दी लताड़