बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और फिल्ममेकर शूजीत (Shujit Sarkar) सरकार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार उधम’ के प्रमोशन के लिए इस हफ्ते टीवी के सबसे फेमस शो द कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) में शिरकत करने वाले हैं. हर हफ्ते की तरह इस बार भी शो में मस्ती का डबल धमाल होने वाला है. वहीं शो के होस्ट कपिल शर्मा विक्की को इस दौरान कैटरीना का नाम लेकर चिढ़ाते हुए भी नजर आएंगे. इसका एक प्रोमो भी सामने आया है.


पड़ोसियों ने खोली विक्की की पोल


दरअसल कपिल शो के दौरान विक्की से मजाक करते हुए उन्हें एक वीडियो दिखाते है जिसमें विक्की मीडिया की नजरों से बचते हुए कैटरीना से मिलने जाते है. भले ही विक्की मीडिया से बच जाते है लेकिन उनके पड़ोसी उनकी पोल खोल देते हैं. वीडियो में लिखा होता है कि, “कैटरीना से मिलने के लिए मीडिया को यूं चकमा देते हैं विक्की कौशल. पडोसियों ने किया भंडाफोड.



कपिल ने दिखाया विक्की का मजेदार वीडियो


वीडियो देखकर कपिल ने कहा कि, 'हमें नहीं पता कि ये कहानी कितनी सच है लेकिन वो आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं गेस्ट जज अर्चना पूरन सिंह ने कहती हैं कि कपिल तुम भी शो में इस तरह की न्यूज क्लिपिंग दिखाकर आग ही लगाने की कोशिश ही कर रहे हैं. कपिल कहते हैं, "मैं बताता रहा हूं पाजी को यार, मेरा भाई है." इस बात पर विक्की चिल्लाते हुए कहते है कि, "ऐसा भाई किसी को न मिले भाई."


विक्की के भाई सनी ने खोला राज


हाल ही में, ऐसी अफवाहें थीं कि विक्की और कैटरीना ने सगाई कर ली है. खबरों के बाद विक्की के भाई सनी कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया कि,  "ऐसा कुछ नहीं था, हर कोई जानता था कि ये नहीं हुआ है. हम नहीं जानते कि ये पूरी बात कैसे शुरू हुई. लेकिन उस दिन हम बस सुबह उठे और तो हमें ये खबर सुनने को मिली. ये सुनकर हम सब भी काफी हैरान थे.


विक्की-कैटरीना ने साथ मनाया था नया साल


बता दें कि पिछले कुछ वक्त से विक्की और कैटरीना के डेटिंग की खबरें आ रही हैं. दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन पार्टियों में वो अक्सर एक साथ देखे जाते हैं और यहां तक ​​कि नए साल पर दोनों एक साथ ट्रिप पर भी गए थे.


ये भी पढ़ें-


आर्यन खान की गिरफ्तारी पर कई फिल्मी सितारों ने शाहरुख और गौरी खान को किया सपोर्ट, कही ये बात


Kangana Ranaut ने अपने भाई Aksht को थ्रोबैक तस्वीरों के जरिए किया बर्थडे विश, बोलीं- 'तुम मेरी ताकत हो'