The Kapil Sharma Show: जब Kiku Sharda ने मजाकिया अंदाज में Vicky Kaushal से पूछा 'हाउ इज द जोश?' देखिए एक्टर का रिएक्शन
The Kapil Sharma Show: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे.जहां वकील बने कीकू शारदा ने उनके साथ जमकर मस्ती की.
![The Kapil Sharma Show: जब Kiku Sharda ने मजाकिया अंदाज में Vicky Kaushal से पूछा 'हाउ इज द जोश?' देखिए एक्टर का रिएक्शन The Kapil Sharma Show When Kiku Sharda jokingly asked Vicky Kaushal How is the Josh So the actor gave this reaction The Kapil Sharma Show: जब Kiku Sharda ने मजाकिया अंदाज में Vicky Kaushal से पूछा 'हाउ इज द जोश?' देखिए एक्टर का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/8976167a0324d2f3e789901ac2a45ada_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: सोनी टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा में इस हफ्ते जाने-माने एकटर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और निर्देशक शूजीत सरकार (Sujit Sarkar) के साथ पहुंचे. विक्की शो में अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार उधम (Sardar Udham) के प्रमोशन के लिए आए थे. शो में कपिल (Kapil Sharma) ने विक्की की खूब टांग खिंचाई की. उन्होंने विक्की से पूछा कि, आप हमेशा अकेले आते हो, किसी हीरोइन को क्यों नहीं साथ लाते, तो विक्की हंसते हुए कहते हैं कि इस शो में हीरोइन का आना ठीक नहीं है.
कीकू ने किया विक्की को लेकर ये खुलासा
वहीं शो के इस एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कीकू शारद एक वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं. विक्की के साथ मस्ती करते हुए कीकू इस बात का खुलासा भी करते है कि, शाहरुख खान उनसे नाराज है.
विक्की ने नहीं देखी शाहरुख की ये फिल्म
वहीं कीकू की इस बात पर विक्की हैरान होते हुए पूछते है कि ऐसा क्यो है?, इसके जवाब में कीकू कहते हैं कि, शाहरुख खान कह रहे थे कि, 'विक्की कौशल ने अभी तक मेरी फिल्म जोश क्यों नहीं देखी है?)' तभी कपिल शर्मा कीकू से पूछते हैं कि उन्हें कैसे पता चलता है कि विक्की ने इसे अभी तक नहीं देखा है? .
कीकू ने उड़ाया विक्की का मजाक
कपिल की इस बात का कीकू मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं कि, "अरे, वो हर किसी से पूछते रहते है, 'हाउ इज द जोश, हाउ इज जोश, हाउ इज जोश?"
ये भी पढे़ं-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)