चर्चित वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के अंतिम सीजन से लोग खुश नजर नहीं आए. सीरीज के आखीरी सीजन से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने निर्माताओं के ऊपर आरोप लगाया और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. दर्शकों ने काह कि निर्माताओं ने सीरीज को बर्बाद कर दिया.
आखिरी सीजन आने के कुछ महीने बाद सीरीज के निर्देशक ने लोगों के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. निर्देशक नील मार्शल ने इसके आठवें सीजन को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि इसे हड़बड़ी में बनाया गया था. द सन डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, नील ने इसके बारे में खुलकर बात की.
नील 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के कई एपिसोड्स बना चुके हैं जिनमें 'ब्लैकवॉटर' (सीजन 2, एपिसोड 9) और 'द वॉचर्स ऑन द वॉल' (सीजन 4, एपिसोड 9) शामिल हैं.
नील ने कहा, "आखिरकार सभी किरदारों का एंड वहीं हुआ जहां होना था, लेकिन मुझे लगता है कि इनमें से कुछ किरदारों के साथ जल्दबाजी की गई. मैं मानता हूं कि ऐसा हुआ है. मुझे ऐसा लगता है कि कहानी को सही ढंग से नहीं सजाया गया है, लेकिन उनका समापन वहीं हुआ जहां होना था."
उन्हें सीरीज के बार में इस बात पर भी बात की कि युद्ध का कौन सा दृश्य उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया. उन्होंने इस बारे में भी बात की, नील ने इसके लिए ब्लैकवॉटर को चुना, खासकर इसलिए क्योंकि अंतिम क्षण में उन्हें इसमें लिया गया था.
नील ने कहा, "मुझे लगता है कि ब्लैकवॉटर एक क्रेजी एपिसोड है क्योंकि अंतिम घड़ी में मुझे इसमें शामिल किया गया था. मूल निर्देशक पीछे हट गया और एक हफ्ते के भीतर मुझे नोटिस दिया गया."
उन्होंने आगे कहा, "यह एक हफ्ता मेरी जिंदगी का सबसे ज्यादा पागलपन कर देनेवाला था, क्योंकि सारी तैयारियां इसी दौरान करनी थी, लेकिन हमने ऐसा किया और इस कुछ शानदार कार्य भी किए, इसलिए शायद इस अचीवमेंट फैक्टर के लिए ब्लैकवॉटर मेरा पसंदीदा एपिसोड है."