Happy Birthday Mahira Sharma: जब 'बिग बॉस 13' के इस कंटेस्टेंट के साथ जुड़ गया था टीवी अदाकारा माहिरा शर्मा का नाम
Mahira Sharma Birthday: काफी कम ऐज में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने वाली माहिरा शर्मा आज अपने 25वें बर्थडे को एंजाय कर रही हैं.
![Happy Birthday Mahira Sharma: जब 'बिग बॉस 13' के इस कंटेस्टेंट के साथ जुड़ गया था टीवी अदाकारा माहिरा शर्मा का नाम The Love life Trivia and Birthday of Famous TV Actress Mahira Sharma Happy Birthday Mahira Sharma: जब 'बिग बॉस 13' के इस कंटेस्टेंट के साथ जुड़ गया था टीवी अदाकारा माहिरा शर्मा का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/d8d56da649642535c680d7f88e08c39b1669308911170462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahira Sharma Birthday: 'नागिन (Naagin)' जैसे शानदार टीवी धारावाहिक (Tv Show) में अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा दिखाने वाली माहिरा शर्मा आज अपने 25वें जन्मदिन (Birthday) को सेलिब्रेट कर रही हैं. माहिरा शर्मा टीवी की दुनिया की एक ऐसी एक्ट्रेस (Actress) हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में सफलता का जायका चखा है. वो आए दिन अपने लुक्स और म्यूजिक वीडियो (Music Video) को लेकर ग्लैमर की दुनिया (Glamour World) में छाई रहती हैं. इसके साथ वो अपनी लवलाइफ (Love Life) को लेकर काफी सुर्खियां लूट चुकी हैं. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में.
कश्मीर में हुआ जन्म
माहिरा शर्मा का जन्म भारत के स्वर्ग कहे जाने कश्मीर में आज ही के दिन साल 1997 में हुआ था. माहिरा एक ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुख रखती हैं और उनका बचपन कश्मीर की वादियों में बीतने के साथ स्कूलिंग भी कश्मीर से ही पूरी हुई है. हालांकि माहिरा ने अपना ग्रेजुएशन मुम्बई से पूरा किया है. इसी के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद टीवी इंडस्ट्री में शामिल हो गई.
बिग बॉस 13 के इस कंटेस्टेंट से जुड़ा नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिरा शर्मा का नाम बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ जुड़ चुका है. आपको बता दें कि माहिरा और पारस एक म्यूजिक वीडियो में साथ मिलकर अपना जलवा दिखा चुके हैं. हालांकि अब दोनों के बीच दूरियां आ चुकी हैं.
इंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव
टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) की ये खूबसूरत अदाकारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी एक्टिव रहती है. माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के फैंस उनकी झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. इसी के चलते वो आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने नए-नए फोटोज और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर माहिरा की गजब की फैनफॉलोइंग हैं और उनके फॉलोवर्स की तादात 5.7 मिलियन है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)