इस चैनल पर जल्द शुरू होगा 'द्वारकाधीश श्री कृष्ण' का दूसरा सीजन
शो का पहला सीज़न बेहद हिट रहा और दर्शकों ने विशाल को 'भगवान कृष्ण' के रूप में काफी पसंद किया. मगर इमेजिन टीवी के बंद होने के कारण शो को अचानक से बंद करना पड़ा.
टीवी सीरीज़ 'द्वारकाधीश श्री कृष्ण' के दूसरे सीजन की तैयारी चल रही है. शो में कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता विशाल करवाल एक बार फिर इस सीरीज के सीजन 2 से वापसी करने वाले हैं. शो का पहला सीज़न इमेजिन टीवी पर दिखाया गया था जो काफी हिट रहा. इस बार सीरीज का यह सीज़न दंगल टीवी पर दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram#dwaarkadheesh2 #14thtvshow #krishna #krishna4thtime #comingsoon
ऐसी खबरे हैं कि अभिनेत्री हेलन शास्त्री को शो में 'सत्यभामा' की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है. ऐसे में यह सवाल है कि शो में 'राधा' का किरदार कौन निभाएगा? इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो ऐसी खबरें हैं कि निर्माताओं ने अभिनेत्री चाहत पाण्डेय को 'राधा' के लिए साइन किया है. चाहत फिलहाल सब टीवी के शो 'अलादीन नाम तो सुना होगा' में 'मेहर' की भूमिका निभा रही हैं.
इस सीज़न में 'द्वारकाधीश भगवान कृष्ण' के कई करिश्माओं को देखने को मिलेगा.
शो का पहला सीज़न बेहद हिट रहा और दर्शकों ने विशाल को 'भगवान कृष्ण' के रूप में काफी पसंद किया. मगर इमेजिन टीवी के बंद होने के कारण शो को अचानक से बंद करना पड़ा. बाद में विशाल ने 'परमावतार श्री कृष्ण' शो में 'भगवान कृष्ण' का किरदार निभाया.
इस शो के अलावा, विशाल बॉलीवुड की आनेवाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखाई देंगे जिसमें आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में होंगे.
बता दें इन दिनों स्टार भारत भी भगवान कृष्ण की प्रेम कहानी पर आधारित शो राधा कृष्ण दिखाया जा रहा है, जिसे अधिक संख्या में लोग पसंद भी कर रहे हैं. अब शो के दूसरे सीजन के आने से यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों का झुकाव किस 'कृष्ण' की तरफ है!