नोवल कोरोनोवायरस के संक्रमण ने भारत में हजारों लोगों के जिंदगी ले ली है, जिनमें कुछ लोकप्रिय चेहरे भी शामिल हैं. टीवी शो छोटी सरदारनी के कलाकार अभिनेता अमल सेहरावत ने भी अपने पिता को महामारी में खो दिया. अभिनेता ने मीडिया से बातचीत में अपने पिता की स्थिति के बारे में बताया.
अभिनेता अमल ने उस वक्त के बारे में कहा, ''मेरे पिता ने कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं देखे. हम उन्हें किसी और समस्या के लिए अस्पताल ले गए थे. लेकिन जब डॉक्टरों ने उनका कोरोना टेस्ट किया, तो रिपोर्ट सकारात्मक निकली. इसके बाद, मैं उनकी एक छोटी सी ही झलक देख सका. उस वक्त वह आईसीयू में एडमिट थे और पिछले महीने कार्डियक अरेस्ट से उनकी मृत्यु हो गई.''
अभिनेता अमल ने आगे कहा, ''पिता के जाने की कमी कभी पूरी नहीं होगी. वे अपनी अच्छी यादों के जरिए याद आ रहे हैं, और उन यादों की मदद से हम इस मुश्किल समय को काटने में सक्षम हैं.''
अभिनेता अमल ने कहा, ''कोरोना एक संक्रमण है जिसे कोई नहीं समझ सकता है. मेरे पिता इस संक्रमण से बच नहीं सके, भले ही मेरी मां मधुमेह की मरीज है, फिर भी वह ठीक हो गईं. वह फिलहाल फिट हैं. मेरे पिता हमेशा उसे आयरन लेडी कहते थे और वह सही थे.''
आपको बता दें कि अभिनेता अमल फिलहाल अपनी मां के साथ दिल्ली में रह रहे हैं और उनकी पत्नी नेहा तलवार अपने बेटे के साथ मुंबई में रह रही हैं. अभिनेता अमल ने कहा कि वह यह देखकर बहुत खुश हैं कि इतने कठिन समय में नेहा ने अकेले सब कुछ संभाल लिया है.