डॉ भीमराव अम्बेडकर की जिंदगी पर बन रही है सीरीज, इस चैनल पर किया जाएगा ऑन-एयर
सीरीज की कहानी डॉ भीमराव अम्बेडकर के जिंदगी की कहानी बयान करेगी, जिसकी शुरुआत उनके बचपन से की जाएगी. सीरीज में अम्बेडकर के बचबन का किरदार आरव श्रीवास्तव निभाने वाले हैं.
टीवी के पर्दे पर महापुरुषों की कहानीयां को दिखाने का चलन काफी पुराना है. ऐसे में कई पौराणिक चरित्र हैं जिन पर टीवी सीरियल बनते चले आ रहे हैं. रामायण के चरित्र राम, हनुमान, रावण को केंद्र में रख कई तरह के सीरियल बन चुके हैं जो दर्शकों में काफी हिट रहे हैं. ऐसे में अब ऐसे महापुरुष की जिंदगी और उनके संघर्षों पर आधारित कहानी को छोटे पर लाने की तैयारी की जा रही है.
जी हां, 'संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं' और 'कहत हनुमान... जय श्री राम' बनाने वाली प्रोडक्शन टीम पेनिमसुला प्रोडक्शन की तरफ से महान समाजसेवी और सोशल रिफॉर्मर डॉ भीमराव अम्बेडकर की जिंदगी पर एक शो बनाने वाले हैं.
शो का नाम एक 'एक महानायक डॉ बी आर अम्बेडकर' रखा गया है.
टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो सीरीज की कहानी डॉ भीमराव अंबेडकर के जिंदगी की कहानी बयान करेगी, जिसकी शुरुआत उनके बचपन से की जाएगी. सीरीज में अम्बेडकर के बचबन का किरदार आरव श्रीवास्तव निभाने वाले हैं. शो एंड टीवी पर दिखाया जाएगा. फिलहाल प्रोमो पर काम चल रहा है जो जल्द ही ऑनएयर किया जाएगा.
डॉ भीमराव अम्बेडकर की जिंदगी पर आधारित सीरीज के लिए आप कितने उत्सुक हैं? हमें कमेंट कर के बताएं.
अधिक अपडेट के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर काम्या पंजाबी बोलीं- वो इस घर का हिस्सा हैं
BIGG BOSS 13: हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया पिंपल्स दूर करना का ऐसा तरीका, हंस-हंसते लोटपोट हुआ पूरा घर
26/11 पर बनी वेब सीरीज में नजर आएंगे अर्जुन बिजलानी, कहा- इस हमले ने मुझे झकझोर दिया था