ऑन-एयर होने से पहले ही एंड टीवी पर दिखाया जाने वाला शो 'एक महानायक : डॉ. बीआर अंबेडकर' विवादों में घिरत नजर आ रहा है. शो को लेकर ऐसी चर्चाएं हैं कि यह शो किसी समुदाय विशेष को नीचा दिखाने की कोशिश की गई हैं. इस विवाद पर अब शो के निर्माता का बयान सामने आया है.


'एक महानायक : डॉ. बीआर अंबेडकर' एक नया हिंदी टेलीविजन धारावाहिक है, जिसमें भीमराव रामजी अंबेडकर की कहानी के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें भारत में अस्पृश्यता जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए उनके आंदोलनों के लिए जाना जाता है.


शो की निर्माता स्मृति शिंदे ने बताया कि उनकी इस प्रोजेक्ट में छुआछूत सहित अन्य कई मुद्दों के बारे में बताया गया है, इसमें किसी समुदाय विशेष को ऊपर या नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की गई है.


पहले ऐसा कई बार देखा गया है कि किसी ऐतिहासिक व्यक्तित्व पर बनी फिल्म या कार्यक्रम ने विवाद पैदा किए हैं, ऐसी परियोजनाओं की वास्तविकता पर भी सवाल उठाए गए हैं.


स्मृति को नहीं लगता कि उनकी सोबो फिल्म्स द्वारा निर्मित उनका यह शो किसी भी समुदाय को निराश करेगा.


उन्होंने कहा, "वह (अंबेडकर) एक खुले विचारों वाले विकसित व्यक्ति थे. वह महिलाओं के बारे में बात करते थे. हम सिर्फ यहां किसी एक समुदाय की बात नहीं कर रहे हैं. हां, एक महान इंसान बनने के उनके सफर में अस्पृश्यता का एक बड़ा मुद्दा रहा है. उन्हें संघर्षो में से होकर गुजरना पड़ा था और इन्हीं सब के चलते वह जो हैं वह बन सके."


यहां पढे़ं


बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला पर भड़कीं रश्मि देसाई, बताया उन्हें 'ड्रग एडिक्ट' और 'लूजर'


सलमान खान ने कराया कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का Patch Up, कॉमेडियन ने शेयर की खास तस्वीर