कपिल शर्मा की शादी पर सुनील ग्रोवर का आया बयान, कहा- कपिल की शादी से मैं बहुत खुश हूं
सुनील का 'कानपुर वाले खुरानाज' और कपिल शर्मा का आने वाला शो एक समय पर ही दिखाया जाएगा.
अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का कहना है कि वह खुश हैं कि उनके साथी कपिल शर्मा शादी कर रहे हैं. सुनील आने वाले कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' में जल्द नजर आने वाले हैं. सुनील ने 'कानपुर वाले खुरानाज' के लॉन्च के दौरान संवाददाताओं से बातचीत की. इस दौरान उनके साथ अपारशक्ति खुराना, उपासना सिंह और अली असगर जैसे कलाकार भी मौजूद थे.
कपिल शर्मा 12 दिसंबर को जालंधर में प्रेमिका गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
जब सुनील से कपिल की शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, मैं उन्हें शादी की शुभकामनाएं देता हूं. हम दोनों ने साथ में अच्छा काम किया है और अब उनकी नई जर्नी शुरू होने वाली है. मैं कामना करता हूं कि वह ऐसे ही हंसते रहें और लोगों का मनोरंजन करते रहें. वह बहुत प्रतिभाशाली है."
View this post on Instagram#kanpurwaalekhuranas @starplus per !! Simba ke Sath🎁 soon! @itsrohitshetty @ranveersingh
सुनील का 'कानपुर वाले खुरानाज' और कपिल शर्मा का आने वाला शो एक समय पर ही दिखाया जाएगा.
'कानपुर वाले खुरानाज' का प्रसारण 15 दिसंबर से टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा. इसके पहले एपिसोड में 'सिंबा' के निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता रणवीर सिह मस्ती करते नजर आएंगे.