एकता कपूर के मचअवेटेड शो 'नागिन 4' सीरीज का प्रोमो लॉन्च होने के बाद दर्शकों के दिलों में बेताबी देखी गई है. नए शो में 'नागिनों' के बारे में कई तरह की अटकलें थीं, मगर एकता कपूर ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि निया शर्मा और जैस्मीन भसीन सीरीज की अगली कड़ी में नागिन का किरदार निभा रही हैं.
इससे पहले, ऐसी ख़बरें थीं कि नए सीज़न में 'नागिन 3' की ही कहानी आगे बढ़ाई जाएगी जिसमें निया और जैस्मीन, 'बेला' और 'माहिर' की जुड़वां बेटियां का रोल निभाएंगी. हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स कुछ और बताती हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नागिन 4' एक नए कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों के बीच लाई जाएगी. जिसमें बेला और माहिर की कहानी को जारी नहीं किया जाएगा.
देखें प्रोमो
निया और जैस्मीन, सयंतनी और शालीन भनोट की बेटियों का किरदार निभाएंगी, जो इच्छाधारी नागिन हैं. जैस्मीन जहां नागिन का किरदार निभाएंगी, वहीं निया एक इंसान का किरदार निभाएंगी. सयंतनी और शालीन का कैरेक्ट शो में मर जाएगा और उनकी बेटी 'वृंदा' और 'नयनतारा' दोनों अपने माता-पिता की मौत का बदला लेंगे.
सीरीज में अभिनेता विजेंद्र कुमेरिया मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इनके अलावा लक्ष्य खुराना, अंकुर वर्मा, अपर्णा कुमार और शीतल जायसवाल भी शो का हिस्सा होंगी.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
'नागिन' के पिछले सीजन से कैसे जुड़ेगी 'नागिन 4' की कड़ी? जानें सब कुछ
शुरु हुई नागिन 4 की उल्टी गिनती, निया शर्मा और जैस्मिन भसीन बदले के लिए मिलाएंगी हाथ