सामने आया हिमानी शिवपुरी का दर्द, कहा- टीवी इंडस्ट्री में आजतक नहीं हो सका औरतों की अभिनय क्षमता का इस्तेमाल
हिमानी शिवपुरी ने टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति को लेकर कहा कि दुर्भाग्य से, हमारी इंडस्ट्री अभी भी उस 'सती-सावित्री' क्षेत्र से बाहर नहीं निकली है. हमें टीवी स्पेस में अपनी महिलाओं के लिए अधिक सशक्त किरदार बनाने चाहिए.
दिग्गज अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने 25 साल पहले 'हमराही' के साथ टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी. 25 साल बाद टीवी इंडस्ट्री को लेकर हिमानी शिवपुरी का मानना है कि छोटे पर्दे पर औरतों की अभिनय क्षमता का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं हो सका है.
हिमानी ने कहा, "दुर्भाग्य से, हमारी इंडस्ट्री अभी भी उस 'सती-सावित्री' क्षेत्र से बाहर नहीं निकली है. हमें टीवी स्पेस में अपनी महिलाओं के लिए अधिक सशक्त किरदार बनाने चाहिए." उन्होंने कहा कि भारतीय टेलीविजन उद्योग फिल्म उद्योग की तुलना में अभी भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है.
हिमानी शिवपुरी ने कहा, 'राजी', 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों को देखें. फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं ने पूरे परिदृश्य को बदल दिया है. वे हमारे पुरुष अभिनेताओं से कम नहीं हैं. उन्होंने असली शक्ति दिखाई है कि एक महिला अभिनेत्री ऑन-स्क्रीन क्या कर सकती है. लेकिन टीवी में, आप शायद ही महिलाओं की ऐसी भूमिकाएं देखेंगे. इसलिए, टीवी पर भी महिलाओं के लिए अधिक मजबूत भूमिकाएं बनाई जानी चाहिए."
हिमानी शिवपुरी जल्द ही कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के अभिनेता योगेश त्रिपाठी उर्फ दरोगा हप्पू सिंह पर आधारित नए शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में नजर आएंगी. इस शो में वो कटोरी अम्मा का किरदार निभा रही हैं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
भारत से डरे इमरान खान, पाकिस्तानी सेना को दिया अलर्ट रहने का निर्देश. मास्टर स्ट्रोक