मुंबई: देश के इतिहास में सबसे विवादास्पद केसों में से एक 'स्टेट वर्सेज नानावती' पर एकता कपूर 'दी वर्डिक्ट' नाम से वेब सीरीज बना रही हैं. इसकी स्ट्रीमिंग 30 सितंबर से ऑल्ट बालाजी और ZEE5 के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगी. ऑल्ट बालाजी ने इस वेब सीरीज एक नया ट्रेलर जारी किया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि नेवल कमांडर केएम नानावती की पत्नी प्रेम आहूजा नाम के एक बिजनेसमैन से प्यार में पड़ जाती हैं. इसके बाद नानावती की पत्नी सिल्विया प्रेम को कहती हैं कि मेरे पति नेवी ऑफिसर हैं जिसका जवाब देते हुए प्रेम कहता है कि नेवी ऑफिसर हैं तो वह क्या कर लेंगे. ट्रेलर के अगले सीन में नानावती किसी पर गोली चलाते हुए दिखते हैं.
नेवल कमांडर नानावती के रोल में हैं मानव कौल
पारसी नेवल कमांडर कवास मानेकशॉ नानावती का किरदार इस वेब सीरीज में मानव कौल निभाएंगे.
एली एवराम निभाएंगी नानावती की पत्नी सिल्विया का रोल
वेब सीरीज में एली एवराम नेवल कमांडर कवास मानेकशॉ नानावती की पत्नी का किरदार निभाएंगी. एली एवराम हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जबड़िया जोड़ी में दिखी थीं.
नानावती की पत्नी सिल्विया
विरफ पटेल की भूमिका में होंगे प्रेम आहूजा
बिजनेसमैन प्रेम आहूजा के रोल में एक्टर विरफ पटेल नजर आएंगे. वेब सीरीज में वह बिजनेसमैन के साथ एक योग्य सिंधी कुंवारे लड़के हैं. वह नेवल कमांडर की पत्नी के प्रेम में पड़ जाते हैं.
कुब्रा सैत निभाएंगी प्रेम आहूजा की बहन का रोल
इस कहानी में बिजनेसमैन प्रेम आहूजा की बहन का किरदार कुब्रा सैत निभाएंगी. वह नेवी ऑफिसर नानावती को फांसी की सजा दिलाने के लिए हर प्रयास करती हैं.
नानावती के वकील के रोल में होंगे अंगद बेदी
नानावती का कोर्ट में बचाव कार्ल खांडेलवाला ने किया था. वेब सीरीज में इस रोल में अंगद बेदी दिखेंगे.
राम जेठमलानी के रोल में दिखेंगे सुमित व्यास
नानावती केस राम जेठमलानी को फेमस करने वाला केस रहा है. इस केस के बाद जेठमलानी के करियर का ग्राफ बढ़ता ही चला गया. इस रोल में सुमित व्यास दिखेंगे.
संपादक की भूमिका में होंगे सौरभ शुक्ला
इस केस में एक टेब्लाइड के संपादक की भी काफी अहम भूमिका रही थी. उन्होंने इस केस के नेरेटिव को बदल कर रख दिया था. इस संपादक का किरदार सौरभ शुक्ला निभाएंगे.
ये है स्टोरी
वेब सीरीज की स्टोरी 1959 में घटी उस घटना पर आधारिक है जिसमें पारसी नेवल कमांडर कवास मानेकशॉ नानावती ने अपनी पत्नी के प्रेमी प्रेम आहूजा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने जुर्म कबूलते हुए सरेंडर भी कर दिया था. इस मामले की कार्रवाई ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. नेवल ऑफिसर नानावती को बॉम्बे सेशन कोर्ट ने रिहा कर दिया था, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था. तीन साल जेल में सजा काटने के बाद नानावती की सजा गवर्नर विजयलक्ष्मी पंडित ने माफ कर दी थी. विजयलक्ष्मी पंडित देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बहन थीं.
यह भी पढ़ें-
Bigg Boss 13 में नजर आएंगी संस्कारी 'गोपी बहू', असल जिंदगी में अदाओं से कर देती हैं फैंस को घायल
Bigg Boss 13 में धाक जमाएंगे 'बालिका वधु' के सिद्धार्थ शुक्ला, एंट्री की खबर पक्की
बिग बॉस के ये विनर कुछ हो गए हैं गुमनाम, कुछ करते हैं ये काम