'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द ऑनएयर होगी प्रीक्वेल सीरीज 'हाउस ऑफ द ड्रैगन'
इस प्रीक्वेल का शीर्षक 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' है जिसकी कहानी थ्रोन्स से संबंधित किताब 'फायर एंड ब्लड' पर आधारित है, यह दस एपिसोड्स का एक सीरीज होगा.
!['गेम ऑफ थ्रोन्स' के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द ऑनएयर होगी प्रीक्वेल सीरीज 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' There is good news for fans of 'Game of Thrones', the air prequel series will soon be on 'House of the Dragon'. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द ऑनएयर होगी प्रीक्वेल सीरीज 'हाउस ऑफ द ड्रैगन'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/03175951/GOT.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉस एंजेलिस: एचबीओ ने मशहूर 'गेम ऑफ थ्रोन्स' शो के लिए एक नई प्रीक्वेल सीरीज की घोषणा की है, जिसका समापन इस साल की शुरुआत में आठ सीजन्स के साथ हुआ. एनएमई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस खबर को साझा किया गया.
इस प्रीक्वेल का शीर्षक 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' है जिसकी कहानी थ्रोन्स से संबंधित किताब 'फायर एंड ब्लड' पर आधारित है, यह दस एपिसोड्स का एक सीरीज होगा.
किताब में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 300 साल पहले की कहानी है. यह एचबीओ पर दिखाई जाएगी. जॉर्ज मार्टिन और रयान कोंडल इसके सह-निर्माता हैं. कोंडल के साथ मिलकर मिगुएल सपोनिक इसे निर्देशित करेंगे. कोंडल इस सीरीज को लिखने का काम भी करेंगे.
हाल ही में सीरीज के आखिरी सीजन को रिलीज किया गया था, जो दर्शकों को खास पसंद नहीं आया. इसकी जिम्मेदारी लेते हुए सीरीज के मेकर्स ने कहा कि आखिरी सीजन के लिए जल्दी में काम किया गया था.
आखिरी सीजन आने के कुछ महीने बाद सीरीज के निर्देशक ने लोगों के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. निर्देशक नील मार्शल ने इसके आठवें सीजन को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि इसे हड़बड़ी में बनाया गया था. द सन डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, नील ने इसके बारे में खुलकर बात की.
नील 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के कई एपिसोड्स बना चुके हैं जिनमें 'ब्लैकवॉटर' (सीजन 2, एपिसोड 9) और 'द वॉचर्स ऑन द वॉल' (सीजन 4, एपिसोड 9) शामिल हैं.
नील ने कहा, "आखिरकार सभी किरदारों का एंड वहीं हुआ जहां होना था, लेकिन मुझे लगता है कि इनमें से कुछ किरदारों के साथ जल्दबाजी की गई. मैं मानता हूं कि ऐसा हुआ है. मुझे ऐसा लगता है कि कहानी को सही ढंग से नहीं सजाया गया है, लेकिन उनका समापन वहीं हुआ जहां होना था."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)