नई दिल्ली: कॉमेडियन कृष्ण अभिषेक ने जब अपना करियर शुरू किया था लोग उन्हें 'गोविंदा का भतीजा' के तौर पर जानते थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद का अपना नाम बनाया. आज लोग उन्हें मशहूर कॉमेडियन के तौर पर जानते हैं. गोविंदा के साथ कृष्णा के संबंधों को लेकर लोग अक्सर चर्चा करते हैं हाल ही उनके संबंधों पर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहुजा ने मशहूर अखबार को एक बड़ा बयान दिया है.



गोविदा की पत्नी सुनीता अहुजा ने टीओआई के साथ एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक के खिलाफ कुछ गंभीर आरोप लगाए और कहा कि कृष्ण अभिषेक, गोविंदा की वजह से मशहूर हुए हैं.  यह बताते हुए कि कृष्णा के जुड़वां बच्चों के जन्मदिन से वे गैरमौजूद क्यों थीं, उन्होंने कहा, "गोविंदा और मैं उस दिन (3 जून को) लंदन में थे, यही कारण नहीं था कि हम पार्टी में शामिल नहीं हुए थे. हमें इसके लिए बुलाया नहीं गया था और यहां तक ​​कि यदि हमें बुलाया भी जाता तब भी हम वहां नहीं जाते. मैंने उन बच्चों को उनके माता-पिता के दुर्व्यवहार की वजह से आज तक नहीं देखा है. हमने कृष्णा और कश्मीरा के साथ सभी संबंध तोड़ दिए हैं, और मैं कसम खाती हूं कि मैं इस बार मैं कोई सुलह नहीं करने वाली. मैं दो साल पहले ऐसा कर के खुद को मूर्ख साबित कर चुकी हूं. गोविंदा उनके बारे में सही थे यह मेरी गलती थी कि मैंने सोचा कि हमें उन्हें एक और मौका देना चाहिए."


गोविंदा की पत्नी ने यह भी कहा, "इस बार सुलह का कोई मौका नहीं है."



जब कृष्णा से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "अगर उन्हें लगता है कि मैंने करियर बनाने के लिए उनके नाम पर सहारा लिया है, तो मामा (गोविंदा) के पास कई भतीजी और भतीजे हैं. वे कहां हैं? उनका ऐसा दावा करना भी आश्चर्यजनक है. हां, इस तथ्य से इनकार नहीं किया गया है कि जब मैं जवान था तो उन्होंने मेरी निजी जिंदगी में मेरी मदद की थी. उन्होंने मुझे पैसे भी दिए हैं. लेकिन मैंने कड़ी मेहनत से करियर बनाया है. मुझे बुरा लगता है. खासकर तब, जब मैंने उन्हें हमेशा प्यार किया है और उनका सम्मान किया है. मैं उनके घर में छह साल तक रहा हूं और सुनीता मामी ने मुझे अपने बच्चे की तरह व्यवहार किया है. हालांकि, अगर चीजें ठीक नहीं हुईं हैं तो भी मैं ठीक हूं. वे जानते हैं कि उनका मतलब क्या है और इसे कोई बदल नहीं सकता है."


कृष्णा ने आगे कहा, "वे उस समय लंदन में थे, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी जर्नी को प्लान किया था ताकि वे जन्मदिन की पार्टी छोड़ सकें. इस बात को छोड़िए जब मेरा बच्चा अस्पताल में अपनी जिंदगी से लड़ रहा था तो वे रायन (उनके जुड़वाओं में से एक) को भी देखने के लिए नहीं आए थे. मुझे इससे ठेस पहुंची है."