Bigg Boss 16 Flop Reason : जब बात पसंदीदा रिएलिटी शोज की आती है तो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सबसे टॉप पर आता है. यूं तो इसके सभी सीजन काफी एंटरटेनिंग साबित हुए और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया. हालांकि, 14 और 15वां सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. लोगों को ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से काफी उम्मीद थी, लेकिन डेढ़ महीने में भी ये सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया.


‘बिग बॉस 16’ कई मायनों में अभी बिग बॉस के हिट सीजन को टक्कर नहीं दे पाया है. इस साल का सीजन भी लोगों के दिलों में जगह बना पाने में असफल साबित हो रहा है. आइए आपको वो 5 कारण बताते हैं, जिसके चलते इस सीजन को भी फ्लॉप बताया जा रहा है.


बोरिंग कंटेस्टेंट्स
‘बिग बॉस 16’ में 16 कंटेस्टेट्स ‘सर्कस हाउस’ में बंद हुए. सीजन के ज्यादातर कंटेस्टेंट्स बोरिंग दिख रहे हैं. शो के शुरू में ही मान्या सिंह, सुंबुल तौकीर और अंकित गुप्ता दिखाई नहीं दे रहे थे. अभी भी ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. अर्चना गौतम, अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी को छोड़कर बाकी कंटेस्टेंट्स की एक्टिविटी काफी कम है और वे एंटरटेन भी नहीं कर रहे हैं.


शो में टास्क की कमी
सीजन के फ्लॉप के सबसे बड़े कारण में से एक टास्क की कमी भी है. ज्यादा टास्क दर्शकों को एंटरटेन करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. हालांकि, इस सीजन में टास्क की बहुत कमी है. शो में टास्क कम और लड़ाइयां ज्यादा देखने को मिल रही हैं.


फेक बॉन्डिंग एंड लव
बिग बॉस हाउस में बंद कंटेस्टेंट्स की बॉन्डिंग भी काफी अहम होती है. हालांकि, इस सीजन में अभी तक कोई न कोई पक्की दोस्ती देखने को मिली है और ना रियल लव. गौतम विग और सौंदर्या शर्मा का लव एंगल भी काफी वीक नजर आता है, जिसे लोग फेक बता रहे हैं. शालीन और टीना भी शुरू में लव एंगल बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका रिश्ता काफी कंफ्यूजिंग लगा. वहीं, शालीन-सुंबुल, एमसी स्टैन-गोरी और गौतम विज-शालीन भनोट की दोस्ती भी लोगों के दिलों को छू नहीं पाई. अब उनकी दोस्ती भी खत्म हो गई.


मुद्दों की कमी
इस बार बिग बॉस के घर में मुद्दों की कमी नजर आ रही है. कंटेस्टेंट काफी बोरिंग हैं और वे मुद्दे नहीं उठा पा रहे हैं. बिना मुद्दों के घर में कुछ धमाकेदार नहीं हो रहा है, जिससे दर्शक शो के साथ कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं.


साजिद खान के चलते शो का विरोध
मीटू के आरोपी साजिद खान को बिग ब़ॉस में लिया जाना भी इस सीजन के फ्लॉप होने के कारणों में से एक है. यौन उत्पीड़न के आरोपी साजिद खान को बिग बॉस में लिए जाने के चलते काफी विरोध किया गया था. बिग बॉस मेकर्स को भी इसके चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से शो की सक्सेस पर भी प्रभाव पड़ रहा है.


फिलहाल, शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स काफी मशक्कत कर रहे हैं. शेखर सुमन भी 'रविवार का वार' को होस्ट करते हैं. शुक्रवार और शनिवार को सलमान खान होस्ट करते हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर पर 'गंदा कमेंट' कर बुरा फंसे MC Stan, भड़कीं गौहर खान ने लगाई क्लास