साल 2020 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. COVID-19 के बाद लगाए गए लॉकडाउन की वजह से दूसरे उद्योगों की तरह ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अभी भी स्थिती संभली नहीं है. कई बड़े बजट के शो, जो काफी धूमधाम के साथ लॉन्च किए गए थे उन्हें लॉकडाउन की वजह से अचानक बंद करना पड़ा. वहीं कुछ टीवी शो, जिन्हें लॉकडाउन के बाद लॉन्च किया गया था, उन्हें भी काफी झटका लगा और उनके लॉन्च होने के महज दो महीने के अंदर ही उन्हें ऑफ-एयर कर दिया गया. चलिए एक नजर डालते हैं ऐसे ही शो की लिस्ट पर जिन्हें महामारी काल में काफी खामियाजा उठाना पड़ा है.


नागिन-4


सुपरनेचुरल शो नागिन के कई सीजन काफी हिट रहे हैं. लेकिन नागिन-4 उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. इस वजह से निया शर्मा, अनीता हसनंदानी, रश्मि देसाई और विजयेंद्र कुमेरिया जैसी बड़ी स्टार कास्ट होने के बाद भी नागिन 4 जल्द ही बंद कर दिया गया.  टीवी क्वीन एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा भी की थी. शो में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले लेकिन दर्शकों ने शो को ज्यादा इंजॉय नहीं किया, इसलिए इसे बंद करना पड़ा और सीजन 5 को पूरी तरह से नए कलाकारों के साथ पेश किया गया.


पटियाला बेब्स


परिधि शर्मा के शो छोड़ने के बाद, डेली सोप पटियाला बेब्स अश्नूर कौर और सौरभ राज जैन के इर्द-गिर्द घूमता रहा. शो का लास्ट एपिसोड 27 मार्च को टेलीकास्ट किया गया था. कोरोनावायरस महामारी की वजह से शो की शूटिंग रुकी हुई थी और बाद में अप्रैल में इसे ऑफ एयर करने का फैसला किया गया.


बेहद-2


बेहद-2 शो का पहला सीज़न काफी हिट रहा था और सीज़न 2 भी सुपरहिट होने की उम्मीद थी. लेकिन जेनिफर विंगेट, शिविन नारंग और आशीष चौधरी जैसी स्टारकास्ट होने के बाद भी शो पहले सीजन की तरह दर्शकों के बीच इंटरेस्ट और थ्रिल क्रिएट करने में फेल रहा. लॉकडाउन में तो इस शो को और ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा. बाद में शो को बंद कर दिया गया.


नजर-2


सुपरनेचुरल ड्रामा नजर -2 को भी लॉकडाउन के दौरान ऑफ एयर कर दिया गया. दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में फिल्मों और टीवी सीरीयल्स की शूटिंग भी बंद कर दी गई थी. इस वजह स नजर-2 के नए एपिसोड की शूटिंग भी नहीं हो पाई. बाद में शो के मेकअर्स ने इसे बंद ही कर दिया. नजर-2 का सेकेंड सीजन 19 फरवरी 2020 को शुरू हुआ और मार्च 2020 को खत्म हो गया. इस शो में मोना लीसा, श्रुति शर्मा लीड रोल में थे.


पवित्र भाग्य


 इस साल मार्च में लॉन्च किये गए कुनाल जयसिंह और अनेरी वैजानी का शो पवित्र भाग्य  मुश्किल से 6 महीनें भी नहीं चल पाया और कम टीआरपी मिलने की वजह से ऑफ एयर कर दिया गया. यह शो 2 अक्टूबर 2020 को खत्म हुआ है.


दिल जैसे धड़के, धड़कने दो


दिल जैसे धड़के, धड़कने दो शो को भी जल्द ही ऑफ एयर कर दिया गया था. ये शो एक लीप जेनरेशन लेने की प्लानिंग कर रहा था लेकिन अचानक ही सबकुछ कैंसल कर दिया गया और शो को बंद कर दिया गया. यह 10 फरवरी 2020 को लॉन्च किया गया था और 27 मार्च 2020 को कोविड की वजह से इसकी शूटिंग रोक दी गई थी. ऐसी रिपोर्ट थी कि लॉकडाउन के बाद शो फिर से शुरू होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


इशारों-इशारों में


मुदित नायर, सिमरन पेरेनेजा और देबतमा साहा स्टारर शो, इशारों-इशारों में कोविड -19 संकट की वजह से रोक दिया गया था, और बाद में यह घोषणा की गई कि अब यह छोटे पर्दे पर वापस नहीं आएगा. इसका आखिरी एपिसोड 31 मार्च, 2020 को टेलीकास्ट हुआ था.


कसौटी जिंदगी की-2


जब  लॉकडाउन की वजह से कई शो अचानक बंद कर दिए गए थे तो ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ ने लॉकडाउन के बाद शूटिंग को फिर से शुरू किया और कई चुनौतियां भी देखीं. जहां सीरीयल के लीड कैरेक्टर पार्थ समथान COVID-19 पॉजिटिव हुए तो वहीं कई और टेलीकास्ट से रिलेटिड दिक्कतें भी आईं. हालांकि एरिका फर्नांडिस और आमना शरीफ ने टेलीकास्ट की समय सीमा को पूरा करने के लिए घर से शूटिंग भी की. लेकिन इस शो की क्वालिटी को काफी नुकसान पहुंचा. दो साल तक काफी अच्छा चलने वाला कसौटी जिंदगी की-2 को भी फाइनली बंद कर दिया गया.


शुभारंभ


टीवी शो, ‘ शुभारंभ’ पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था लेकिन 13 नवंबर को इसे बंद कर दिया गया. हालांकि शो काफी अच्छा कर रहा था लेकिन लॉकडाउन के बाद इसकी टीआरपी मे काफी गिरावट आई. बाद में इस शो को लीड एक्टर अक्शित सुखीजा को कोरोना संक्रमण भी हो गया. फाइनली शो को ऑफ एयर कर दिया गया.


गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान


गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान शो में टीवी के कई पाप्लुर नाम थे जिनमें सुनील ग्रोवर, उपासना सिंह, संकेत भोंसले और सुगंधा मिश्रा शामिल थे. बावजूद इसके ये शो व्यूअर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और लॉन्च किए जाने के दो महीने के अंदर ही इसे ऑफ एयर कर दिया गया.


ये भी पढ़ें

बिना क्रेडिट दिए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट की कविता, लेखिका की शिकायत के बाद महानायक ने मांगी माफी

Bigg Boss 14: राखी सावंत ने खुद को बताया एमबीबीएस डॉक्टर, अब ऐसे बता रही हैं बीमारियों से बचने का उपाय