Bigg Boss 12: कालकोठरी की सजा का हुआ एलान, मुश्किल में फंसे ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 12: कैप्टेंसी टास्क के दौरान ही कालकोठरी में जाने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम तय हो गए थे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क पूरी हो चुकी है. इस हफ्ते सुरभि राणा ने कैप्टेंसी टास्क जीतने के साथ टिकट टू सेमीफाइनल भी हासिल किया और वह सेमीफाइनल में एंट्री पाने वाली इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनीं. सुरभि के कैप्टन बनने के बाद घर में कालकोठरी की सजा के एलान का वक्त है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते की कालकोठरी की सजा के लिए कंटेस्टेंट्स को चुनने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बिग बॉस से जुड़ी हुई इनसाइड खबरें देने वाले हैंडल द खबरी ने दावा किया है कि दीपक, श्रीसंत और रोमिल को घरवालों ने आपसी सहमति से कालकोठरी में भेजा है.
Bigg Boss 12: स्पेशल टास्क में श्रीसंत की टीम ने मारी बाजी, रोमिल को हराया
कैप्टेंसी टास्क के दौरान इन तीनों कंटेस्टेंट्स ने इसी हरकतें की थीं जिसकी वजह से इन्हें ये सजा मिली. सबसे पहले दीपक ने खुद को बाथरूम में बंद करके नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. वहीं श्रीसंत टास्क के दौरान रोहित और दीपक से झगड़ा करके सजा पाने के हकदार बने. रोमिल को भी टास्क के दौरान सही तरीके से संचालन नहीं करने का खामियाजा कालकोठरी में जाकर भुगतना पड़ा.
Yes now Firki Jitni leni thi le li🤣 Kalkothri Kothri Contestants are#Deepak ,Sree and Romil
— The Khabri (@TheKhbri) December 6, 2018
रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग जल्दी शुरू हुई है. ऐसे में डबल इविक्शन को लेकर चौंकाने वाले खुलासे जल्द ही सामने आ सकते हैं.