टीवी के इन नामी कलकारों ने अपना असली नाम बदलकर चमकाई किस्मत, जानें पूरी लिस्ट
बॉलीवुड में कई बड़े सितारों ने अपने बदले नाम के साथ आए और दुनिया में छा गए. इन नामों में दिलीप कुमार जैसे बड़े सितारे शामिल हैं जिन्होंने अपना नाम बदलकर शोहरत की बुलंदियों को छुआ.
![टीवी के इन नामी कलकारों ने अपना असली नाम बदलकर चमकाई किस्मत, जानें पूरी लिस्ट These famous celebrities of TV changed their real name to shine, know the whole list टीवी के इन नामी कलकारों ने अपना असली नाम बदलकर चमकाई किस्मत, जानें पूरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01203654/be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड और लाइमलाइट में रहने के लिए कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने नाम पाने के लिए अपना नाम बदला हो.आज ये कलाकार अपने असली नाम से नहीं बल्कि अपनी बदले हुए नाम से जाने जाते हैं. ऐसा इन्होंने क्यों किया होगा? जाहिर तौर पर पिछली सक्सेस रेट को देखें तो बॉलीवुड में कई बड़े सितारों ने अपने बदले नाम के साथ आए और दुनिया में छा गए. इन नामों में दिलीप कुमार जैसे बड़े सितारे शामिल हैं जिन्होंने अपना नाम बदलकर शोहरत की बुलंदियों को छुआ.
आज हम आपके लिए टीवी के सितारों की ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका असली नाम तो कुछ और है मगर वह बदले हुए नाम से टीवी की बड़ी शख्सियत हैं.
रश्मि देसाई
इस लिस्ट में पहला नाम रश्मि देसाई का है जिन्होंने अपनी अदायगी से और रियलिटी शो में अपनी पार्टिसिपेशन से लोगों का दिल जीता. हाल ही में उन्हें देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में देखा गया था, इसके बाद रश्मि देसाई ने नागिन 4 का में भी हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि रश्मि देसाई का असली नाम दिव्या देसाई है.
करणवीर वोहरा
करणवीर वोहरा टीवी इंडस्ट्री के एक बड़े सितारे हैं, इन्होंने अपने करियर में तमाम बड़ी टीवी सीरीज की. इसके अलावा वह रियलिटी शो में भी नजर आए. आपको बता दें कि करणवीर वोहरा का असवी नाम मनोज बोहरा है, जिसे उन्होंने बाद में बदल ये नाम रख लिया.
निया शर्मा
टीवी की बोल्ड अदाकाराओं में से एक निया शर्मा ने भी अपना नाम बदला है. उनके मुताबिक एक अभिनेत्री के नाम के हिसाब से उनका नाम सही फिट नहीं बैठता था, जिस वजह से उन्होंने अपना असली नाम बदलकर निया शर्मा रख लिया.
रिद्धिमा तिवारी
टीवी अभिनेत्री रिद्धिमा तिवारी को आपने कई टेलीविजन शोज में देखा होगा. मगर उनका नाम रिद्धिमा तिवारी नहीं बल्कि श्वेता तिवारी है. उन्होंने अपना नाम इसलिए बदला क्योंकि उनका नाम कई कॉमन अभिनेत्रियों का नाम था, जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
टिया बाजपेयी
अभिनेत्री टिआ बाजपेयी जिन्होंने फिल्म 1920 में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. टिया बाजपेई का असली नाम ट्विंकल बाजपेयी है.
यहां पढ़ें
#RipWajidKhan: वाजिद खान के निधन से शोक में डूबा फिल्म जगत, मुस्कुराहट को याद कर की दुआएं
रंगोली चंदेल का सोशल मीडिया पर खुलासा- उनके घर के लिए कंगना बनीं इंटीरियर डिजाइनर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)