नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स ने तेजी से भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाई है. हाल ही में उन्होंने मोबाइल ओनली प्लान भी पेश किया है जिसमें 200 रुपये महीने में आप नेटफ्लिक्स के कंटेंट को देख सकते हैं. चूंकि नेटफ्लिक्स के पास बहुत सारा कंटेंट है, तो लोग थोड़ा कन्फ्यूज रहते हैं कि क्या देखें और क्या ना देखें. अगर आपको रोमांटिक फिल्में पसंद हैं तो इस खबर में हम आपको ऐसी तीन रोमांटिक फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो हाल फिलहाल में ही नेटफ्लिक्स पर आई हैं और लोग इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं.
टॉल गर्ल
एक लड़की जिसका नाम जोड़ी है वो हाईस्कूल में पढ़ती है और बहुत परेशान रहती है क्योंकि उसकी लंबाई छह फीट दो इंच है. उसके स्कूल के बच्चे उससे आसमान का तापमान पूछते रहते हैं और लड़के उसे देखते ही भाग जाते हैं. उसकी बड़ी बहन ब्यूटी क्वीन है. जोड़ी का एक दोस्त भी है जो उसे प्यार करता है, लेकिन जोड़ी हमेशा उसे इग्नोर करती है. जोड़ी के मां-बाप उसके लिए चिंतित रहते हैं. ऐसे में एक दिन स्कूल में एक लड़का आता है जो जोड़ी से लंबा है.
स्कूल की सबसे खूबसूरत लड़की उस लड़के के साथ अफेयर कर लेती है. हालांकि लड़के और जोड़ी की दोस्ती हो जाती है और दोनों एक दूसरे को पसंद भी करने लगते हैं. इसके बाद क्या होता है? क्या जोड़ी की जोड़ी उस लड़के के साथ बन जाती है? क्या उसकी लंबाई का मजाक बनना बंद हो जाता है? जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी. फिल्म काफी क्यूट है और इसका अंत काफी सुकून देने वाला है.
अक्सर टीनेजर्स अपने मोटापे, चश्मे, रंग, यहां तक कि तिल और मुहासों तक से परेशान रहते हैं. उनके साथी उनका मजाक बनाते हैं. कई बार तो ये टीनेजर काफी प्रेशर में आ जाते हैं. इस फिल्म में इस बात को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है कि आप जैसे हो वैसे ही ठीक हो. साथ ही जोड़ी की लवस्टोरी जिस तरह पूरी होती है वो भी देखने वाली बात है.
द परफेक्ट डेट
एक लड़का है जिसका नाम है ब्रूक्स रेटिगन. रेटिगन गरीब लड़का है और येल यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहता है. इसके लिए वो एक तरकीब निकालता है. उसका दोस्त एक एप बनाता है. इस एप के जरिए लड़कियां डेटिंग करती हैं और रेटिगन को पैसे देती हैं. ऐसी लड़कियां जिनका कोई पार्टनर नहीं होता, रेटिगन पैसे के लिए उनका पार्टनर बनता है, डेट पर जाता है. इस तरह वो काफी पैसा बनाता है. इस बीच उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है जो काफी अलग मिजाज की है.
दरअसल इसी लड़की ने उसे एक आईडिया दिया था, जिसके आधार पर रेटिगन ने एप बनवाया था. ब्रूक्स रेटिगन इस लड़की को दोस्त मानता है और इसकी क्लास की एक दूसरी लड़की के चक्कर में है. उसको येल में एडमिशन मिलना पक्का हो जाता है, वो एप के जरिए काफी पैसा भी कमा लेता है और आखिरकार स्कूल की सबसे सुंदर लड़की भी उसके साथ डेट पर जाने के लिए राजी हो जाती है. लेकिन क्या ब्रूक्स रेटिगन खुश है?
अक्सर हम अपनी लाइफ में बहुत से गोल बनाते हैं और जीजान से उन गोल्स को पूरा करने की कोशिश करते हैं. ऐसा नहीं हो पाता तो हम लोग निराश हो जाते हैं. लेकिन क्या जीवन में गोल्स का पूरा हो जाना ही सच्ची खुशी है? ये फिल्म इसी बारे में है. और हां, ब्रूक्स रेटिगन के जीवन में एक 'द परफेक्ट डेट' भी आती है.
फॉलिंग इन्न लव
एक लड़की है जो सैन फ्रांसिस्को में रहती है. उसके पास कुछ आईडिया हैं, लेकिन कंपनी उन्हें सुनना नहीं चाहती. फिर अचानक उसकी नौकरी चली जाती है. उसी रात उसके पास एक ईमेल आता है जो एक इन्न (गेस्ट हाउस) के बारे में है. ये गेस्ट हाउस उसे फ्री में मिल जाता है, लेकिन ये न्यूज़ीलैंड में है. लड़की सब छोड़ कर वहां पहुंच जाती है, फिर पता चलता है कि ये गेस्ट हाउस तो एकदम उजाड़ है और उसके मालिक ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए ऐसा किया था.
अब सोचिए कि लड़की के पास नौकरी नहीं है, बॉयफ्रेंड धोखेबाज किस्म का है, लड़की सब दांव पर लगा कर न्यूज़ीलैंड चली आई है, लेकिन यहां आकर खुद को अकेला पाती है. हालांकि उसे अपने आईडिया पर भरोसा है और वो काम में जुट जाती है. पूरे गांव के लोग उसकी मदद करते हैं. खासतौर पर जैक जो उसे पसंद भी करता है. आखिरकार दोनों के बीच रोमांस हो जाता है और गेस्टहाउस तैयार हो जाता है, लेकिन इसी बाच लड़की को जॉ़ब का ऑफर भी मिलता है और बॉयफ्रेंड भी लौट आता है.
अब लड़की क्या करेगी? क्या वो गेस्टहाउस को बेच देगी, जैक को छोड़ देगी? गांव के उन लोगों को जिन्होंने बुरे वक्त में उसकी मदद की थी. और अपने उस सपने, अपने आईडिया का वो क्या करेगी? इन्हीं सब सवालों का जवाब है फॉलिंग इन्न लव. फिल्म में सुकून है, न्यूजीलैंड की रूमानी जगहें हैं, जो अभी तक देखी नहीं थीं और फिल्म आपको बहुत सोचने के लिए मजबूर करती है.