दर्शक आमतौर पर छोटे पर्दे पर नजर आने वाली अभिनेत्रियों को ट्रेडिशनल लुक में देखते हैं. इस वजह से उनके दिमाग उन्हें लेकर एक घरेलू और संस्कारी बहू की छवी बन जाती है. लेकिन आज हम आपको छोटे पर्दे की इन बहुओं की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं. छोटे पर्दे की ये संस्कारी बहुएं अपनी बिकिनी पिक्स से हॉटनेस के मामले में बी-टाउन की एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.


सोनारिका भदौरिया


एंड टीवी के शो 'देवों के देव महादेव' में देवी पार्वती के रोल में नजर आ चुकी सोनारिका भदौरिया ने अपनी कुछ बिकिनी पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों में सोनारिका हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को मात देती नजर आ रही थीं.




शमा सिकंदर


C.I.D, पटियाला हाउस नंबर 43, जोड़ी कमाल की, पॉपकॉर्न न्यूज़, मन में है विश्वास, बाल वीर और ये मेरी लाइफ है जैसे टीवी सीरियल ने नजर आ चुकी शमा सिकंदर ने अपनी बिकिनी पिक्स से सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी.



कविता कौशिक


सब टीवी के लोकप्रिय शो FIR की चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता कौशिक ने भी गोवा एक बीच पर ली गई अपनी बिकिनी पिक्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई थी.




निया शर्मा 


सीरियल 'जमाई राजा' से लोकप्रिय हुईं टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए अपनी कुछ बिकिनी पिक्स अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. निया इन तस्वीरों में बहुत हॉट लग रही थीं.




मौनी रॉय


छोटे पर्दे की सबसे हॉट टीवी अभिनेत्रियों में से एक मौनी रॉय के फैंस उनके बोल्ड लुक को काफी पसंद करते हैं. मौनी ने अपनी हॉट फोटोज से सोशल मीडिया पर शेयर कर सनसनी मचा दी थी. बता दें मौनी ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया है.



रुबीना दिलाइक


क्यूट लुक वाली रुबीना दिलाइक ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने बोल्ड लुक की एक तस्वीर शेयर की थी. रुबीना की इस पिक को दूसरी एक्ट्रेस की तस्वीर के मुकाबले काफी ज्यादा शेयर किया गया था.




यह भी देखें: