मुंबई: एकता कपूर के आने वाले शो 'दिल ही तो है' का हिस्सा बनीं अभिनेत्री सुदीपा सिंह ने अपनी प्रोडक्शन टीम और एकता कपूर के लिए खुशी जाहिर की है. एकता कपूर के बारे में बताते हुए सुदीपा सिंह ने कहा कि वह हमेशा से एकता के साथ काम करना चाहती थीं. सुदीपा मानती हैं कि बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है.
सुदीपा ने कहा, "बालाजी (टेलीफिल्म्स) और एकता कपूर के साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है, जो एक कलाकार की सबसे बेहतर आर्ट को बाहर निकालने के लिए पहचानी जाती हैं. मैं हमेशा से एकता कपूर के साथ काम करना चाहती थी और आखिरकार भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली."
सीरियल में सुदीपा ऋषभ यानी अक्षय डोगरा की पत्नी साची नून की भूमिका निभाएंगी.
'नागार्जुन - एक योद्धा' की अभिनेत्री ने कहा, "मैंने पहले कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है, लेकिन इस शो में मेरा किरदार मेरे तरफ से पहले निभाए गए किरदारों से पूरी तरह अलग है."
'दिल ही तो है' का टेलीकास्ट जल्द ही सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन चैनल पर होगा.