नागिन 4 में यह अभिनेत्री निभाएंगी दूसरी 'नागिन' का किरदार, एकता कपूर ने किया खुलासा
नागिन 4 के नवंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस शो की पॉपुलरिटी को देखते हुए शो के निर्माता इसे एक शानदार शो बनाने की पूरी तैयारी में हैं.
![नागिन 4 में यह अभिनेत्री निभाएंगी दूसरी 'नागिन' का किरदार, एकता कपूर ने किया खुलासा This actress will play the second Naagin character in Naagin 4, Ekta Kapoor revealed नागिन 4 में यह अभिनेत्री निभाएंगी दूसरी 'नागिन' का किरदार, एकता कपूर ने किया खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/13225706/naagin-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी में इन दिनों सुपरनेचुरल शो का बोलबाला है. 'नागिन', 'डायन' और 'नजर' जैसे शो की लोकप्रियता से निर्माताओं को इस तरह के शो को बनाने का मोटिवेशन मिलता है. कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'नागिन 3' में सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी और अनीता हसनंदानी नजर आए थे. शो की एंडिंग बेहद हाई नोट पर हुई थी.
नागिन 4 के नवंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस शो की पॉपुलरिटी को देखते हुए शो के निर्माता इसे एक शानदार शो बनाने की पूरी तैयारी में हैं. टीवी की मशहूर अभिनेत्री निया शार्मा शो में मुख्य किरदार निभाने जा रही हैं. बुधवार को शो की दूसरी 'नागिन' का खुलासा किया गया है.
बीते दिनों शेयर किए गए शो के प्रोमों में दो अभिनेत्रियां नजर आईं. शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर की तरफ से खुलासा करते हुए दूसरी नागिन के तौर पर जैस्मिन भसीन के नाम से पर्दा उठाया गया है. इंस्टाग्राम पर जारी किए गए नए टीजर के मुताबिक जस्मिन भसीन इस शो में दूसरी 'नागिन' के तौर पर नजर आएंगी.
देखें टीजर
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर नागिन 4 की नई नागिन का खुलासा करते हुए लिखा, ''नागिन के इस जहांन में आपका स्वागत हैं जैस्मिन भसीन.''
क्या आप जैस्मिन को नागिन के तौर पर देख कर उत्साहित हैं? हमें कमेंट करके बताएं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)