नई दिल्ली: बीते वैलेंटाइन पर एक्टर विवेक दहिया ने बेहतरीन संदेश देकर समाज को अगाह किया कि हम किस ओर जा रहे हैं. देश में एम्बुलेंस की देरी से कई लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है और कई लोगों की तो अस्पताल तक पहुंचते-पहुंचते ही मृत्यु हो जाती है. आगे से ऐसा ना हो इसके लिए वे सभी से अपील करते दिखे रहे हैं. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है. वे इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह की बात रखते आए हैं.


उन्होंने सड़क पर चलने वाले चालकों के लापरवाह रवैया को देखते हुए जागरुकता पैदा करने के लिए एक अभियान शुरू किया है. वे अपील भी करते हैं कि प्यार और बढ़ाए एक-दूसरे के बीच में जिससे सभी एक-दूसरे के दर्द को समझ पाए.


अभिनेता ने एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया जिसमें एक एम्बुलेंस अस्पताल की ओर जाने के लिए रास्ता ढूढ़ती नज़र आ रही है लेकिन उसे रास्ता नहीं मिल रहा है. इस पोस्ट को शेयर कर विवेक लिखते हैं कि यह रोजाना की तरह एक आम तरह दृश्य है मगर आज इसका मैं भी गवाह बना हूं. वे कहते हैं कि सड़कों से हटकर एक ऐसा रास्ता क्यों नहीं बनाया गया जिससे एम्बुलेंस जैसी जरूरी सेवाएं समय से पहुंच सके और किसी की जिंदगी बच सके. हमेशा मैं महसूस करता हुं कि ये जो रोजमर्रा में जाम होता है वो किसी भी एक जिंदगी से बड़ा नहीं हो सकता. ये मेरा मानना है और इस बात पर आप लोगों का स्वागत हैं.


 


दूसरे पोस्ट में वे लिखते हैं कि यह जो वीडियो शूट किया है इसके लिए मैंने पहले से कोई तैयारी नहीं की थी. मैं इससे पहले भी दुर्घटना का गवाह बन चुका हूं लेकिन उस समय विदेश में था तब वक्त से पहले एम्बुलेंस अस्पताल पहुंच गई थी. दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचा ली गई थी. मैं चालकों के दिमाग को नहीं समझ सकता वो क्यों नहीं एम्बुलेंस को रास्ता देते हैं.

उन्होंने लिखा कि इस देश की बढ़ती जनसंख्या में जिंदगी का मूल्य लोग भूल गए हैं. हम अभिनेता कुछ निम्नलिखित चीजों पर विश्वास करते हैं और उस रास्ते ही चलते हैं. मैं रात भर में बदलने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन जानता हूं इतनी जल्दी सबकुछ नहीं बदल सकता लेकिन एक संदेश जरूर देना चाहूंगा अपने फॉलोअर्स को. जिससे ये सभी कल बदलाव कर सके और किसी की जिंदगी बचाई जा सके. हालांकि मैंने देश का नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारी पूरी कर खुश हूं.