बिग बॉस 12 के इस कंटेस्टेंट ने की पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात
हमेशा से अभिनेता सलमान खान के प्रशंसक रहे दीपक ने विशेष बातचीत में कहा, "मैं बचपन से वह सलमान खान का फैन रहा हूं. मैं उनसे मिलना चाहता था जो अब पूरा हो गया. अब मेरा सपना उनकी फिल्म में गाना गाने की है."
बिहार के युवा गायक दीपक ठाकुर जो बिग बॉस 12 में नजर आए थे, अब घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं. इन दिनों दीपक की खुशी सातवें आसमान पर है. गैंग्स ऑफ वासेपुर के गायक को हाल ही में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया था. और अब दीपक की मुलाकात पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ भी हुई है.
दीपक ने पूर्व राष्ट्रपति के साथ बैठकर खुद की तस्वीर को अपने चाहने वालों के बीच शेयर भी किया है. इस तस्वीर को शेयर कर के उन्होंने लिखा, "एक तो हवाई यात्रा और उसमें भी बगल में माननीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सर हों कितने सौभाग्य की बात है. समझ सकते हैं."
दीपक के बारे में बात करें तो बिग बॉस 12 के घर में एंट्री करने वाले दीपक को विशेष रूप से शो में टास्क के प्रति उनके समर्पण, कॉमेडी की भावना और क्रीएटिव सॉन्ग के साथ उनकी सिंगिंग प्रतिभा के लिए सभी ने उन्हें समान रूप से सराहा. सिंगर दूसरे रनर अप बन कर बाहर लौटे. उन्हें 20 लाख रुपए की ईनामी राशि भी बिग बॉस की तरफ से दी गई.
हमेशा से अभिनेता सलमान खान के प्रशंसक रहे दीपक ने विशेष बातचीत में कहा, "मैं बचपन से वह सलमान खान का फैन रहा हूं. मैं उनसे मिलना चाहता था जो अब पूरा हो गया. अब मेरा सपना उनकी फिल्म में गाना गाने की है."
उन्होंने खुद को बिहारी कहलाने पर गौरवान्वित महसूस करने की बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बचपन से लेकर जवानी तक बिहार के गांवों की पगडंडियों में गुजारी है. वे कहते हैं कि बिहार का होने पर गर्व है. उन्होंने बताया कि बिग बॉस में सलमान खान ने भी एक बार कहा था कि 'एक बिहारी, सब पर भारी.'