बिग बॉस 12 के इस कंटेस्टेंट ने की करणवीर की पत्नी टीजे से मुलाकात
करणवीर बोहरा इन दिनों देश के सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के घर के अंदर बंद हैं. उनकी पत्नी टीजे सिद्धू अपने पति से अलग बच्चों का ख्याल रखने के साथ-साथ बिग बॉस के बाहर से अपने पति को भी सपोर्ट कर रही हैं. जब से करणवीर बिग बॉस के घर में गए हैं तब से टीजे ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को संभाला है.
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद सृष्टि रोड ने करणवीर की पत्नी टीजे से मुलाकात की थी. दोनों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी देखी गई थीं. अब हाल ही में बिग बॉस 12 के और कंटेस्टेंट टीजे के मेहमान बने हैं. टीजे ने इंस्टाग्राम पर भजन संम्राट अनूप जलोटा के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है. अनूप टीजे के यहां डिनर करने पहुंचे थे.
देखें तस्वीर...
अनूप जलोटा ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका जसलीन मथारू के साथ बिग बॉस सीज़न 12 में एंट्री ली थी. दुर्भाग्यवश उन्हें जल्द ही घर से बाहर जाना पड़ा. बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बयान दिया कि वह और जसलीन एक शिक्षक और छात्र से ज्यादा कुछ नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जसलीन के साथ उनका नाता गुरू और शिष्य जैसा है.
बिग बॉस के घर के अंदर करणवीर के साथ जैसा व्यवहार किया जा रहा है उसे लेकर टीजे ने एक ओपन लेटर लिखा था. जो काफी चर्चा का विषय रहा. शो के होस्ट सलमान खान ने भी इस लेटर के बारे में शो में चर्चा की थी और करणवीर से सवाल किए कि क्या शो में आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा? इसे गलतफहमी बता कर करणवीर ने खुद सलमान से माफी मांगी.
करणवीर बिग बॉस 12 के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. आपको क्या लगता है वह बिग बॉस 12 का खिताब जीत पाएंगे? हमें कमेंट करके बताएं.