रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान इविक्शन को लेकर कोई चौंकाने वाला एलान कर सकते हैं. इसके अलावा सुल्तानी अखाड़ा टास्क में भी इस हफ्ते बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.


कलर्स टीवी की ओर से आज की सुल्तानी अखाड़ा टास्क का प्रोमो जारी कर दिया गया है. हालांकि पहले की बजाए इस हफ्ते सुल्तानी अखाड़ा टास्क काफी मजाकिया होने वाली है. सलमान खान ने आज सुल्तानी अखाड़ा टास्क के लिए रोमिल चौधरी और रोहित को बुलाया है.





दरअसल, पिछले हफ्ते तक रोमिल और रोहित काफी अच्छे दोस्त थे. लेकिन हैप्पी क्लब टूटने के बाद रोमिल और रोहित की दोस्ती में भी दरार आ गई. रोहित, रोमिल के श्रीसंत के करीब जाने से नाखुश थे और इसलिए उन्होंने दीपक और सुरभि का साथ देने का फैसला किया. रोहित के इस फैसले पर रोमिल काफी भड़क गए थे.


बिग बॉस 12: इविक्शन से बचे ये 2 कंटेस्टेंट, 3 घरवालों में से कोई एक होगा बेघर


रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है आज की सुल्तानी अखाड़ा टास्क में रोहित को जीत मिलेगी. इसके अलावा इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स रोमिल, दीपिका, दीपक, मेघा और जसलीन को लेकर भी कोई चौंकाने वाला फैसला सामने आ सकता है.