बिग बॉस 13 में इस कंटेस्टेंट ने किया ट्विटर पर राज, किए गए इतने करोड़ ट्वीट्स
बीते साल 2018 के शो के दौरान 4.1 करोड़ ट्वीट किए गए थे, जबकि उसके मुकाबले इस साल 1 जनवरी 2020 से शो के खत्म होने यानी 15 फरवरी तक ही 10.5 करोड़ ट्वीट किए गए. बल्कि शो का यह सीजन अब तक से सभी सीजन से अधिक चर्चित रहा.
कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला न सिर्फ शो के सबसे चर्चित प्रतिभागी थे, बल्कि उन्हें लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट भी किए गए. ट्विटर इंडिया के अनुसार 'बिग बॉस 13' डिजीटल प्लेटफॉर्म पर हिट रहा.
बीते साल 2018 के शो के दौरान 4.1 करोड़ ट्वीट किए गए थे, जबकि उसके मुकाबले इस साल 1 जनवरी 2020 से शो के खत्म होने यानी 15 फरवरी तक ही 10.5 करोड़ ट्वीट किए गए. बल्कि शो का यह सीजन अब तक से सभी सीजन से अधिक चर्चित रहा.
वहीं शो के इस सीजन के विजेता सिद्धार्थ ऐसे कंटेस्टेंट रहे जिन्हें लेकर खूब ट्वीट किए गए, जबकि आसिम रियाज दूसरे नंबर पर थे. विडंबना यह रही कि शो के पहले रनरअप भी आसिम ही रहे.
15 फरवरी को हुए ग्रैंड फिनाले के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हरा कर शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस बार इस शो में छह फाइनलिंस थे, जो शो के खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. इस कंटेस्टेंट्स में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह और पारस छाबड़ा थे.
पारस छाबड़ा ने 10 रुपए लेकर इस शो को अलविदा कह दिया. वहीं शहनाज गिल इस शो की सेकेंड रनर-अप रहीं.
शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं. ट्विटर के ऊपर उनका हैशटैग #SidNaaz भी आए दिनों काफी ट्रेंड कर रहा था.
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13 के घर से निकलने के बाद आसिम ने शो के 'फिक्स' होने पर दिया है ये बयान
सलमान खान ने किया खुलासा- एक बार फिर इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे सुनील ग्रोवर के साथ