मनोज वाजपेयी के साथ 'द फैमिली मैन 2' में अहम किरदार निभाएंगी साउथ की ये मशहूर अभिनेत्री
फैमिली मैन की पहली सीरीज में मनोज वाजपेयी ने एक सीक्रेट एटेन्ट की भूमिका निभाई थी. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी सरहा था.
तेलुगू स्टार सामंथा अक्किनेनी मनोज वाजपेयी के साथ 'द फैमिली मैन 2' से वेब सीरीज की दुनिया में प्रवेश करने जा रही हैं. ऐसे में अभिनेत्री का कहना है कि सीरीज में अपने किरदार को लेकर वह काफी उत्साहित हैं.
डिजाइनर क्रेशा बजाज के नए कलेक्शन एक्रोपोरा की लॉन्चिंग के दौरान सामंथा ने कहा, "मैं द फैमिली मैन सीरीज कर रही हूं, ऐसे में मैं इसे (हिंदी फिल्म जगत की ओर) पहला कदम मान रही हूं. मैं इस सीरीज का हिस्सा बन कर काफी आनंदित महसूस कर रही हूं. मैं खुश हूं कि इसके पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया. मुझे शो के टीम के साथ काम कर मजा आ रहा है. मैं दर्शकों द्वारा अपने काम को देखे जाने को लेकर इंतजार नहीं कर पा रही हूं."
हालांकि इस सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.
बता दें कि फैमिली मैन की पहली सीरीज में मनोज वाजपेयी ने एक सीक्रेट एटेन्ट की भूमिका निभाई थी. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी सरहा था. सीरीज की कहानी एक ऐसी शख्स के इर्द गिर्द घूमती है जो अपनी जिंदगी की जद्दोजहद के साथ-साथ देश की सेवा में ताल-मेल बिठाने की कोशिश करता है.
यहां पढ़ेंBigg Boss 13: धमाकेदार होगा वीकेंड का वार, सलमान खान खोलेंगे अरहान का ये राज