बिग बॉस 12 में आने से 20-25 दिन पहले दीपक की बहन के साथ हुआ था ये हादसा
इस हादसे का खुलासा खुद दीपक ने बिग बॉस के अनसीन वीडियो में किया है. जिसमें उन्होंने अपनी बहन के साथ हुए एक हादसे का जिक्र किया है.
![बिग बॉस 12 में आने से 20-25 दिन पहले दीपक की बहन के साथ हुआ था ये हादसा This incident happened with Deepak's sister 20-25 days before coming into Big Boss 12 बिग बॉस 12 में आने से 20-25 दिन पहले दीपक की बहन के साथ हुआ था ये हादसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/21103414/deepak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 12 के घर में रह रहे बिहार के रहने वाले दीपक ठाकुर की बहन बीते दिनों एक हादसे का शिकार हो गई थीं. दीपक के मुताबिक उनकी छोटी बहन ज्योति का उनके बिग बॉस के घर में आने से 20-25 पहले उनका चेहरा जल गया था. जिसकी वजह उनका चेहरा अब काला पड़ गया है. इस बात का खुलासा खुद दीपक ने बिग बॉस के अनसीन वीडियो में किया है.
देखें वीडियो
दरअसल दीपक अपनी फैमिली के बारे में नेहा पेंडसे को बता रहे थे. इसी दौरान जब उन्होंने अपनी बहन - दीपिका और ज्योति की तस्वीरों को दिखाते हुए इस हादसे के बारे में जिक्र किया. दीपक नेहा को बताते हैं कि उनके नए घर के बनने के दैरान जब उनकी छोटी बहन ज्योति खाना बना रही थीं, तभी प्रेशर कूकर में बन रहे चावल में अचानक हलचल हुई और वह कूकर फट गया जिसकी वजह से कूकर में उबर रहा पानी दीपक की बहन ज्योति के चेहरे पर गिर गया और वह क्षतिग्रस्त हो गईं.
बिहार के रहने वाले दीपक इस शो में अपनी फैन उर्वशी वानी के साथ आए हैं. उन्होंने फिल्म गैंस ऑफ वासेपुर 2 में 'मूरा' नाम के सॉन्ग को अपनी आवाज़ दी है. इसके अलवा वह फिल्म मुक्काबाज़ के लिए भी गाना गा चुके हैं.
बिग बॉस 12: बिहार के दीपक ठाकुर ने अपनी कॉमेडी से जीता सबका दिल, वायरल हुआ वीडियो
बिग बॉस के इस सीजन में दीपक ठाकुर ने अपनी मसूमियत से दील जीतने का काम किया है. बिग बॉस के घर के अंदर उनकी एक्टिविटी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. यहां तक कि पिछले सीजन में मजबूत कंटेस्टेंट्स - विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को दीपक सबसे ज्यादा पसंद हैं
आगे पढ़ें
बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने सुझाया जीत का मंत्र, क्या घर वाले कर रहे हैं ऐसा काम?
Bigg Boss 12, Day 4: रोशमी-कृति की जोड़ी बनी कैप्टन, श्रीसंत और शिवाशीष के बीच हुई तनातनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)