'कोई लव एंगल नहीं था, ये अरेंज मैरिज थी', Divyanka Tripathi संग शादी पर बोले विवेक दहिया
Vivek Dahiya and Divyanka Tripathi News: दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के बीच लव केमिस्ट्री जबरदस्त है. दोनों की लवी-डवी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.

Vivek Dahiya and Divyanka Tripathi News: पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेद दहिया टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल में से एक हैं. दोनों की लव केमिस्ट्री फैंस को पसंद आती है. कपल अक्सर अपनी रोमांटिक्स पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक दहिया ने अपनी और दिव्यांका की लव लाइफ के बारे में बात की.
दिव्यांका-विवेक की कैसे शुरू हुई डेटिंग?
हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में विवेक दहिया से जब पूछा गया कि दिव्यांका और उनकी लव स्टोरी शुरू कैसे हुई इस पर उन्होंने कहा, 'हम को-एक्टर्स थे और फ्रेंडशिप के लिए हमारे पास समय नहीं था. हमने सीधे डेटिंग शुरू की और ये इसलिए हुआ क्योंकि किसी ने हमारे नाम साथ में जोड़ दिए थे, जबकि इसमें कोई लव एंगल था ही नहीं. किसी ने हमें एक-दूसरे मिलाया. और ये एक तरह से अरेंज मैरिज थी. हमने साथ में काम किया लेकिन हमने कभी भी एक-दूसरे से इंटरैक्ट नहीं किया. हमने कभी बात नहीं की.'
आगे उन्होंने बताया, 'हमारे को-एक्टर और फ्रैंड पंकज भाटिया ने मुझसे कहा था कि दिव्यांका तेरे लिए परफेक्ट है. मैंने उन्हें कहा कि मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं. उन्होंने कहा,'बस जाओ तो (हंसते हुए).''
बता दें कि दिव्यांका और विवेक ने एकता कपूर के शो 'ये है मोहब्बतें' में साथ काम किया था. इस शो में दिव्यांका लीड रोल में थीं. वहीं विवेक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में थे. कुछ सालों की डेटिंग के बाद दिव्यांका और विवेक ने 8 जुलाई 2016 को शादी कर ली थी.
विवेक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें फिल्म चल जिंदगी में पिछली बार देखा गया. इस फिल्म में विवेक के अलावा Shannon K, संजय मिश्रा, विक्रम सिंह जैसे कलाकार नजर आए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

